Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 17th July: मिशन इम्पॉसिबल 7 की धुआंधार कमाई, इस जगह होगा परिणीति-राघव चड्ढा का रिसेप्शन

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 12:19 PM (IST)

    Entertainment Top News 17th July एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सुबह से ही हलचल शुरू हो जाती है। सत्यप्रेम की कथा को पछाड़ते हुए जहां टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल-7 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर लिया है तो वहीं परिणीति और राघव चड्ढा की शादी लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी 13 से पहले ही हफ्ते में इस पॉपुलर एक्ट्रेस को अलविदा कहना पड़ा।

    Hero Image
    Entertainment Top News 17th July Mission Impossible 7 Box Office Collection to Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Reception/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 17th July: मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल मची रहती है। एक तरफ जहां कमाई के मामले में टॉम क्रूज की हॉलीवुड एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-7' कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' को पछाड़ती हुई नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद उनका रिसेप्शन कहां होगा, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था, जिसका खुलासा अब हो चुका है। एंटरटेनमेंट की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ खास रहा, चलिए बिना देरी किये फटाफट डालते हैं एक नजर।

    मिशन इम्पॉसिबल-7 ने वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

    टॉम क्रूज की फिल्म ' 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट वन' ने 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी। वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म इंडिया में भी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। इंग्लिश के साथ हिंदी भाषा में वीकेंड पर 'मिशन इम्पॉसिबल-7' ने गदर मचा दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का यहां होगा रिसेप्शन

    परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी को लेकर फैंस ने लगातार उत्सुकता बनी हुई है। आए दिन दोनों की शादी को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती है। अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपना ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देने का प्लान कर रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    इलियाना ने दिखाया बच्चे के पिता का चेहरा

    इलियाना डिक्रूज जल्द मां बनने वाली हैं। अप्रैल में उन्होंने एक बेहद प्यारी फोटो के साथ अपनी जिंदगी में आने वाली इस खुशी की घोषणा की थी। हालांकि, हर किसी के मन में सवाल होने वाले बच्चे के पिता को लेकर था। अब लंबे इंतजार के बाद इलियाना डिक्रूज ने अपने बच्चे के पिता की फोटो साझा की है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    बादशाह ने हनी सिंह से लड़ाई पर किया खुलासा

    बादशाह और हनी सिंह के आपसी मतभेद को लेकर एक लंबे समय से चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों की फाइट की असल वजह अब तक लोगों को नहीं पता था। अब हाल ही में एक खास बातचीत में रैपर ने हनी सिंह पर आरोप लगाते हुए उन्हें सेल्फ सेंटर्ड बताया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....


    खतरों के खिलाड़ी 13 से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट

    रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 का आगाज हो चुका है। इस शो की शुरुआत तो काफी शानदार हुई, लेकिन पहले ही हफ्ते में कुंडली भाग्य की विलेन को फीयर एलिमिनेशन टास्क परफॉर्म न करने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...