Entertainment Top News 17th April: सलमान ने सिडनाज के फैंस को दी वॉर्निंग, टीवी पर दिखेगा हैरी पॉटर का जादू
Entertainment Top News 17th April सलमान खान हाल ही में द कपिल शर्मा शो में अपनी पूरी स्टारकास्ट के साथ पहुंचे थे जहां उन्होंने खुलेआम सिडनाज के फैंस को वॉर्निंग दे दी। इसके अलावा हैरी पॉटर की सफल सीरीज एक बार फिर से लौट रही है। पढ़ें टॉप 5 खबरें।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 17th April: बिग बॉस 13 में नजर आईं शहनाज गिल के लिए बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हमेशा ही प्रोटेक्टिव दिखे हैं। 'किसी का भाई, किसी की जान' के ट्रेलर पर सलमान खान ने शहनाज को आगे बढ़ने की नसीहत दी थी और अब हाल ही में कपिल शर्मा के शो में दबंग खान ने सिडनाज के फैंस को वार्निंग दे डाली है।
इसके अलावा सफल फिल्म सीरीज 'हैरी पॉटर' की कहानी एक बार फिर से लौट रही है। हालांकि, अब एक बार फिर से मेकर्स हैरी पॉटर की जादुई कहानी को लेकर आ रहे हैं, लेकिन इस बार ये एक टेलीविजन सीरीज के रूप में फैंस को देखने को मिलेगी। मनोरंजन जगत में 17 अप्रैल को और क्या कुछ खास रहा, यहां पर पढ़ें पूरी खबर।
सलमान खान ने सिडनाज के फैंस को दी वॉर्निंग
पूजा हेगड़े, राघव जुआल, सिद्धार्थ, निगम, सहित अपनी पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे सलमान खान ने जमकर मस्ती की। हालांकि, जब शहनाज की बारी आई तो दबंग खान ने कहा कि इसके फैंस तो इसे मूवऑन नहीं करने दे रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
टीवी पर आएगी हैरी पॉटर सीरीज
ब्रिटिश ऑथर जे.के. राउलिंग की नॉवेल से इंस्पायर जादुई दुनिया का एक अलग रूप दिखाने वाली डैनियल रैडक्लिफ और एम्मा वाटसन स्टारर 'हैरी पॉटर' सीरीज एक बार फिर से लौट रही है। हालांकि, इस बार इस सफल सीरीज को लोग बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि टीवी पर देखेंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल
'शाकुंतलम' ने जहां बीते शुक्रवार को ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है, तो वहीं 'भोला', 'दसरा' और 'रावणासुर' के बीच एक लंबे समय से टक्कर देखने को मिल रही है। इस वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर जहां अजय देवगन की फिल्म 'भोला' ने रफ्तार पकड़ी, वहीं तेलुगु फिल्म 'दसरा' और 'रावणासुर' की हालत खस्ता हो गई। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
अब्दु रोजिक के साथ हुआ चमत्कार
रमजान का महीना अब्दु रोजिक की जिंदगी में बड़ी खुशी लेकर आया। हाल ही में एक मीडिया चैनल से खास बातचीत में अब्दु रोजिक ने बताया कि पुराने जूते भी अब उन्हें फिट नहीं हो रहे हैं और उनकी उनकी हाइट कुछ सेंटीमीटर बढ़ गई है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
रणबीर ने आलिया को दिया महंगा तोहफा
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कुछ दिनों पहले अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर सांवरिया एक्टर ने पत्नी आलिया को इतना महंगा ब्रांडेड बैग दिया, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है। इस बैग की कीमत सुन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।