Abdu Rozik के साथ रमजान के महीने में हुआ ऐसा चमत्कार, सुनकर निमृत और MC स्टैन को भी लगेगा 440 वोल्ट का झटका
Abdu Rozik Height अब्दु रोजिक ने हाल ही में बताया कि रमजान के महीने में उनके साथ बहुत बड़ा चमत्कार हुआ है। उनकी हाइट कुछ सेंटिमिटर तक बढ़ गई है। अब्दु इससे काफी खुश है क्योंकि डॉक्टर को भी इसपर विश्वास नहीं हो रहा।

नई दिल्ली, जेएनएन। Abdu Rozik Height: अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 से बाहर आने वाले सबसे पॉपुलर सेंसेशन में से एक हैं। सलमान खान ने बीबी हाउस में कई बार ये कहते हुए सबको फटकार लगाई थी कि ये शो सिर्फ अब्दु की वजह से चल रहा है। कुछ लोगों को लग रहा था कि वो ही शो के विनर भी बनेंगे। हालांकि फिनाले से कुछ दिनों पहले ही छोटे भाईजान शो छोड़ गए थे। अब अब्दु ने मीडिया को बताया कि उनके साथ चमत्कार हो रहा है, कुछ ऐसा जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।
अब्दु रोजिक के साथ हुआ चमत्कार
अब्दु रोजिक हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं, कभी अपने किसी गाने को लेकर तो कभी एमसी स्टैन संग झगड़े को लेकर। ताजिकिस्तानी सिंगर ने खुलासा किया है कि उनकी हाइट कुछ सेंटीमीटर बढ़ गई है। अब्दु के पुराने जूते भी अब उन्हें फिट नहीं हो रहे हैं। ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अब्दु रोजिक ने शेयर किया कि वह इस बात से काफी खुश है कि वह बढ़ रहा है।
बढ़ रही है अब्दु की हाइट
बता दें कि अब्दु रोजिक को रिकेट्स और ग्रोथ हार्मोन डेफिशियेंसी है। इस स्थिति के कारण उनके ग्रोथ की संभावना केवल 0.1 प्रतिशत थी। हालांकि, उन्हें लगता है कि यह किसी जादू की तरह है। अब्दु ने इंटरव्यू में आगे कहा, "ईश्वर की कृपा से 94 सेमी से 100.5 सेमी तक मेरे जूते का साइज 24 से 27 तक हो गया है।" सिंगर ने अपने फैंस का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि जिन लोगों ने मेरी लाइफ के हर फेज में मेरा साथ दिया है, उन्हें भी धन्यावाद।
फैंस को कहा धन्यवाद
अब्दु रोजिक ने यह भी साझा किया कि उसकी ऊंचाई बढ़ने के कारण वो कई देशों में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के योग्य भी हो गया है। अब्दु इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि उन्हें ड्राइविंग काफी पसंद है। साथ ही छोटे भाईजान को लगता है कि इस चमत्कार के पीछे उनके फैंस का प्यार और दुआएं हैं। याद दिला दें कि बिग बॉस 16 में अब्दु की निमृत कौर से काफी क्लोजनेस थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।