Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने खुलेआम दे दी शहनाज गिल के फैंस को वॉर्निंग, कहा- बंद करो बार-बार सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेना

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 08:56 AM (IST)

    Salman Khan On Shehnaaz Gill Fans द कपिल शर्मा शो पर अपनी पूरी स्टारकास्ट के साथ पहुंचे सलमान खान ने शहनाज गिल के फैंस को खुली वॉर्निंग दे दी। उन्होंने कहा कि बार-बार सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेना बंद कर दो। 

    Hero Image
    Salman Khan openly gave a warning to Shehnaaz Gill fans at the kapil sharma show

    नई दिल्ली, जेएनएन।Salman Khan On Shehnaaz Gill Fans: सलमान खान अपनी पूरी स्टारकास्ट के साथ द कपिल शर्मा शो में किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने साफ लफ्जों में शहनाज के फैंस को कहा है कि वो उन्हें बार-बार सिद्धार्थ का नाम याद दिलाकर परेशान नहीं करें। शहनाज भी सलमान खान से सहमत नजर आईं और उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर भी बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने दी चेतावनी

    पूजा हेगड़े, राघव जुआल, सिद्धार्थ, निगम, सहित अपनी पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे सलमान खान ने जमकर मस्ती की। उन्होंने सबका इंट्रोडक्शन करवाया और जब बारी शहनाज की आई तो कहने लगे कि इसके फैंस तो इसे मूवऑन नहीं करने दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर रोज सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट कर देते हैं और शहनाज को इससे परेशानी होती है।

    सिद्धार्थ शुक्ला के जिक्र पर बोले

    सलमान खान ने कहा कि ये जो 'सिडनाज' करते हैं इन्हें सोचना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहा। तो क्या इन्हें मूव ऑन करने का हक नहीं है? इस पर शहनाज जवाब देती है कि हां मैं तैयार हूं, अपनी लाइफ में प्यार करने के लिए, मूव ऑन करने के लिए। कपिल इस पर मजे लेते हुए कहते हैं कि ऐसा कहो कि कोई ऐसा मिल जाए जो तुमसे प्यार करे। तो शहनाज तपाक से बोलती है कि "प्यार तो मैं करवा लूंगी"।

    खुद मूव ऑन करना चाहती हैं शहनाज

    आपको याद दिला दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने मीडिया के सामने शहनाज से कहा था कि तुम अपना पास्ट भूल जाओ और अब मूव ऑन करो। इस पर शहनाज ने जवाब दिया था कि "मुझे समझ नहीं आ रहा आप क्या कहना चाहते हैं"। बता दें कि शहनाज के नाम आजकल उनके को-स्टार राघव जुआल के साथ जुड़ रहा है।