Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 16th May: बाइक राइड के दौरान अनुष्का शर्मा से हुई गलती, कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज आज

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 16 May 2023 12:16 PM (IST)

    Entertainment Top News 16th May मनोरंजन जगत में सुबह से ही काफी हलचल देखने को मिल रही है। अनुष्का शर्मा जहां बिना हेलमेट के बाइक राइड करने के लिए बुरी तरह से ट्रोल हो गईं तो वहीं दूसरी तरफ कान फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हुआ। पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

    Hero Image
    Entertainment Top News 16th May Anushka Sharma Brutally Trolled for Not Wearing Helmet to Cannes Film Festival 2023/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 16th May: मनोरंजन जगत में सुबह से ही कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। एक तरफ जहां अनुष्का शर्मा पर बाइक राइड की सवारी करना भारी पड़ा। अपनी डबिंग के लिए लेट हो रहीं अनुष्का शर्मा ने अपने बॉडीगार्ड से मदद ली और उनकी बाइक पर सवार होकर वह अपनी लोकेशन के लिए निकलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया। इसके अलावा 16 मई 2023 को सबसे प्रतिष्ठित फेस्टिवल 'कान फिल्म फेस्टिवल' का आगाज हो चुका है, जहां बॉलीवुड के कई सितारे रेड कारपेट पर चार चांद लगाएंगे।

    एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में और क्या कुछ खास रहा, चलिए बिना देरी किये फटाफट बड़ी खबरों पर डालते हैं नजर।

    बाइक राइड की सवारी पड़ी अनुष्का पर भारी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने काम पर पहुंचने के लिए बाइक राइड चुनी, लेकिन इस दौरान उनसे ऐसी गलती हो गई कि वो लोगों के निशाने पर आ गईं। लोगों ने एक्ट्रेस पर गलत इल्जाम लगाने का आरोप लगाया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज आज

    दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की बात की जाए, तो उसमें कान फिल्म फेस्टिवल का नाम जरूर शामिल होता है। इस बार कान फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू हो रहा है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इस बार कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर क्या-क्या तैयारियां हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    द केरल स्टोरी ने की इतनी कमाई

    व जिहाद, धर्मांतरण और ब्रेनवॉश कर हिंदू लड़कियों के आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी को दिखाती 'द केरल स्टोरी' टिकट विंडो पर अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। मूवी उम्मीद से कई बेहतर परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म का दूसरा सोमवार पहले सोमवार से काफी बेहतर रहा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    सारा अली खान कान फिल्म फेस्टिवल में करेंगी डेब्यू

    सारा अली खान कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी फ्लाइट बोर्डिंग के लिए लेट होती हुई नजर आईं और उन्हें अपने फैंस को सॉरी कहना पड़ा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    रोहित शेट्टी ने शुरू किया खतरों का खेल

    खतरों के खिलाड़ी 13 में कई बड़े और पॉपुलर नाम शामिल है। केप टाउन पहुंचे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपनी अपडेट देनी भी शुरू कर दी है। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि होस्ट रोहित शेट्टी अपने पुराने रौब में लौट आए हैं और एक बार फिर खतरों का खेल शुरू कर दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...