Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    76th Cannes Film Festival: कान फिल्म फेस्टिवल के एक टिकट की है इतनी कीमत, जानें डेट से लेकर वेन्यू तक हर डिटेल

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 16 May 2023 08:47 AM (IST)

    Cannes Film Festival कान फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक माना जाता है। यह फिल्म फेस्टिवल इसी महीने से शुरू हो रहा है। आइये जानते हैं कि इस बार कब और कहां होगा इस ग्रांड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन।

    Hero Image
    File Photo of Cannes Film Festival 2023

    नई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की बात की जाए, तो उसमें कान फिल्म फेस्टिवल का नाम जरूर शामिल होता है। यह वह फिल्म फेस्टिवल है, जहां के रेड कार्पेट पर देश और विदेश के लगभग हर सितारे शिरकत करते हैं। रेड कार्पेट पर यह सितारे न केवल अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरते हैं, बल्कि यहां चुनिंदा फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग भी होती है। इस बार कान फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू हो रहा है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इस बार कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर क्या-क्या तैयारियां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान फिल्म फेस्टिवल का इतिहास

    सबसे पहले बात करेंगे कान फिल्म फेस्टिवल की हिस्ट्री की। सबसे पहला कान फिल्म फेस्टिवल 1946 में आयोजित किया गया था। 1950 में कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया गया था। इसका कारण था फंड्स की कमी होना।

    कब से कब तक आयोजित होगा कान फिल्म फेस्टिवल?

    76वां कान फिल्म फेस्टिवल 16 से 27 मई तक जारी किया जा सकता है। इस दौरान फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियां शिरकत करेंगी।

    कान फिल्म फेस्टिवल का वेन्यू

    इस बार कान फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर दुनियाभर के कई सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगे। कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान की जाएगी।

    कान फिल्म फेस्टिवल टिकट प्राइस

    रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इवेंट में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 5 से 20 लाख रुपये है।

    ये बॉलीवुड सितारे पहली बार बनेंगे कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा

    कान फिल्म फेस्टिवल में ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार लियोनार्डो डीकैपरियो, हैरिसन फोर्ड, जेनी सहित कई हॉलीवुड सितारे शिरकत करेंगे। बॉलीवुड से अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर का नाम सबसे आगे है। अगर ऐसा होता है, तो यह इन दोनों एक्ट्रेस का कान फिल्म फेस्टिवल डेब्यू होगा। इसके साथ ही सारा अली खान के भी पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने की चर्चा है।

    अनुष्का, सारा और मानुषी के अलावा ऐश्वर्या राय, अनुराग कश्यप और अदिति राव हैदरी को लेकर भी बज है कि वह कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी। अदिति राव हैदरी ने 2022 में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। वहीं, अनुराग कश्यप की फिल्म 'केनेडी' को कान फिल्म फेस्टिवल की स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। ऐसे में यह उम्मीद जताई गई है कि वह भी इस बार का फेस्टिवल अटेंड करेंगे। 

    कान फिल्म फेस्टिवल: ऑफिशियल सिलेक्शन

    • ए ब्राइटर टूमॉरो
    • अबाउट ड्राई ग्रासेस
    • एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
    • एस्टोरॉइड सिटी
    • क्लब जीरो
    • बैनल एट एडामा
    • फॉलेन लीव्स
    • फायर ब्रांड
    • जूनीज
    • फोर डॉटर्स
    • किडनैप्ड
    • ला शिमारा
    • लास्ट समर
    • मॉन्सटर
    • मे दिसंबर
    • परफेक्ट डेज
    • द ओल्ड ओक
    • द जोन ऑफ इंटरेस्ट