Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 15 March: संजय हेरा फेरी 3 में निभाएंगे डॉन का किरदार, पठान को रिलीज हुए 50 दिन पूरे

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 09:57 PM (IST)

    Entertainment Top News 15 March बॉलीवुड शाह रुख खान की फिल्म पठान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया। इस फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं और अभी भी सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है।

    Hero Image
    Entertainment Top News 15 March, Sanjay dutt, Hera Pheri 3, Pathaan

     नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 15 March: बुधवार यानी 15 मार्च का दिन मनोरंजन की दुनिया में खास रहा। रात होते-होते बॉलीवुड शाह रुख खान की फिल्म पठान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया। इस फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं और अभी भी सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है। तो वहीं, दूसरी तरफ संजय दत्त हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका किरदार वेलकम होगा। तो चलिए डालते हैं शाम की कुछ खास खबरों पर...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त हेरा फेरी 3 में निभाएंगे डॉन की भूमिका

    संजय दत्त हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक अंधे डॉन की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। हेरा फेरी 3 में इसके पहले अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की भूमिका तय हो चुकी है। अब संजय दत्त को भी इस फिल्म में लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    फिल्म पठान को बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 50 दिन

    शाह रुख खान की फिल्म पठान को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं। अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे विश्व में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म ने किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    अलाना पांडे की हल्दी सेरेमनी में सितारों से सजी शाम

    अलाना पांडे शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पिछले दो दिन से उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। मंगलवार को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई और आज बुधवार यानी 15 मार्च को उनकी हल्दी सेरेमनी है। सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    डिंपल कपाड़िया ने रणबीर कपूर को मारे 20 थप्पड़

    तू झूठी मैं मक्कार दर्शकों को काफी फिल्म आ रही है। रणबीर और श्रद्धा कपूर की एक्टिंग के अलावा डिंपल कपाड़िया की भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने रणबीर कपूर की मां का किरदार निभाया है। फिल्म के एक सीन में वह रणबीर को थप्पड़ मारती नजर आती हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    कंगना रनोट ने खास मकसद से की थी दीपिका की तारीफ

    कंगना रनोट ने हाल ही में उन्होंने ऑस्कर 2023 को लेकर दीपिका पादुकोण की तारीफ की थी। दीपिका पादुकोण ने 95वें अकादमी अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर शिरकत की थी। उन्होंने ऑस्कर के मंच पर नाटू- नाटू की लाइव परफॉर्मेंस से पहले गाने को इंट्रोड्यूस किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    यह भी पढ़ें- RRR की ऑस्कर जीत के बाद छिड़ी उत्तर-दक्षिण बहस की आशुतोष राणा ने निकाली हवा, बोले- भारतीय कला का परचम