Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 15 Feb: खुद का केस लड़ना चाहती हैं राखी सावंत, महाराणा से गुरमीत चौधरी का लुक आउट..

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 06:10 PM (IST)

    Entertainment Top News 15 February मनोरंजन जगत में मंगलवार को खूब हलचल देखने को मिली। जहां राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ खुद केस लड़ने की इच्छा जताई तो वहीं दूसरी तरफ गुरमीत चौधरी महाराणा प्रताप के किरदार में नजर आए। चलिए खबरों पर डालते हैं एक नजर।

    Hero Image
    Entertainment Top News 15 February /Instagram /Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 15 Feb: मनोरंजन जगत में आज बहुत हलचल देखने को मिली। जहां बुधवार को महाराणा प्रताप बने गुरमीत चौधरी का डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'महाराणा' से पहला लुक सामने आया, तो वहीं दूसरी तरफ आदिल और राखी सावंत के केस में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा आमिर खान ने 'लगान' एक्टर जावेद खान अमरोही के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा मनोरंजन जगत में और क्या कुछ खास रहा, चलिए फटाफट जानते हैं।

    महाराणा प्रताप बने गुरमीत चौधरी

    छोटे पर्दे पर राम बनकर अपने फैंस का दिल जीतने वाले गुरमीत चौधरी अब बिल्कुल एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं। गुरमीत चौधरी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की निर्माणाधीन सीरीज महाराणा में गुरमीत पराक्रमी और शिव भक्त महाराणा प्रताप के रोल में दिखेंगे। बुधवार को एक्टर का इस सीरीज से पहला मोशन पोस्टर सामने आया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....


    राखी सावंत खुद का लड़ना चाहती हैं केस

    राखी सावंत अपनी शादी के कुछ दिनों बाद से ही लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने पिछले दिनों आदिल खान दुर्रानी पर घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद आदिल से पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब हाल ही में राखी सावंत ने ये कहा कि वह खुद का केस खुद लड़ना चाहती हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    आदित्य चोपड़ा ने की उदय चोपड़ा के असफल करियर पर बात

    यशराज कम्पनी के मालिक और यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा वैसे तो खुद को लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर रखते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज 'द रोमांटिक्स' में कई मजेदार बातों के साथ-साथ कई राज भी खोले।

    आदित्य चोपड़ा ने बॉलीवुड में छिडे नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बात की, इसी के साथ वह भाई उदय चोपड़ा के असफल करियर पर भी बात करने से नहीं कतराए। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    आमिर खान ने जावेद खान अमरोही के निधन पर जताया शोक

    बॉलीवुड एक्टर जावेद खान अमरोही का 70 साल की उम्र एन 14 फरवरी को निधन हो गया। लंबे समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे एक्टर के निधन के बाद बॉलीवुड सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ फिल्म लगान में काम के चुके आमिर खान ने जावेद खान को याद करते हुए शोक व्यक्त किया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....


    सिद्धार्थ-कियारा करेंगे करण जौहर की 3 फिल्में

    7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ-कियारा एक बार फिर से अपने-अपने काम पर लौटने की तैयारी कर चुके हैं। हाल ही में खबर आई थी कि सिद्धार्थ-कियारा ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तक तीन फिल्में साइन की है, जिस पर अब मेकर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 15 Feb: जावेद अमरोही का 70 साल की उम्र में निधन, शादी के बंधन में बंधे हार्दिक पांड्या

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 14 Feb: 'लगान' फेम जावेद खान अमरोही का निधन, हेरा-फेरी 3 में लौटा राजू, 5 बड़ी खबरें