Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 14 Feb: 'लगान' फेम जावेद खान अमरोही का निधन, हेरा-फेरी 3 में लौटा राजू, 5 बड़ी खबरें

    Entertainment Top News 14 Feb मनोरंजन जगत में काफी कुछ हलचल देखने को मिली। एक तरफ जहां लगान गेम एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन हो गया तो वहीं कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के लिए वैलेंटाइन डे पर खास मैसेज दिया। चलिए देखते हैं टॉप 5 न्यूज।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 14 Feb 2023 11:18 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 14 February Lagaan Fame Javed Khan Amrohi Died/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 14 Feb: एंटरटेनमेंट जगत में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के खास मौके पर सिर्फ बेशुमार मोहब्बत ही नहीं देखने को मिली, बल्कि आज के दिन बॉलीवुड सितारों की आंखें भी नम हो गईं, क्योंकि उन्होंने चक दे इंडिया और लगान जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीतने वाले एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट जावेद खान अमरोही को खो दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा हेरा-फेरी 3 में अक्षय कुमार की भी धमाकेदार वापसी हो चुकी है। इसके अलावा मनोरंजन जगत में और क्या कुछ हलचल रही, चलिए फटाफट एक नजर डालते हैं।

    लगान फेम जावेद खान अमरोही का निधन

    जावेद खान अमरोही ने अपने अभिनय के दम पर हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। राज कपूर की फिल्मों में काम करने से लेकर 'अंदाज अपना-अपना' और 'लगान' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले जावेद खान का 60 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो चक दे इंडिया एक्टर पिछले काफी समय से बीमार थे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के लिए भेजा मैसेज

    200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिग केस में जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर को इस केस के सिलसिले में कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट जाते हुए सुकेश ने मीडिया से बातचीत की और जैकलीन फर्नांडिज के लिए वैलेंटाइन डे पर एक खास मैसेज भेजा। इसके साथ ही वह नोरा फतेही पर भी निशाना साधने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....


    सैफ अली खान का ओटीटी पर बतौर निर्माता डेब्यू

    सैफ अली खान ने 2009 में दिनेश विजन के साथ इल्युमिनाती फिल्म्स की स्थापना की थी, जिसके तहत उन्होंने पहली फिल्म लव आज कल बनायी और 2014 में आखिरी फिल्म हैप्पी एंडिंग के साथ इन दोनों की पार्टनरशिप की एंडिंग भी हो गयी थी। दिनेश विजन से अलग होने के बाद सैफ अली खान ने एक बतौर निर्माता एक ब्रेक लिया और अब वह एक बार फिर से निर्माता की कुर्सी पर बैठने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन इस बार वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    हेरा-फेरी 3 में लौटा राजू

    अक्षय कुमार पिछले काफी समय से हेरा-फेरी 3 को लेकर चर्चा में हैं। अक्षय कुमार ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात कही थी कि वह राजू के किरदार में नहीं लौट रहे हैं, लेकिन हाल ही में जो खबर आई है उससे फैंस के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई है। हाल ही में इस फिल्म की फ्रेंचाइजी को लेकर अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी और परेश रावल की मेकर्स के साथ मीटिंग हुई। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    शाकुंतलम के लिए 600 सीढ़ियां चढ़ीं सामंथा रुथ प्रभु

    सामंथा इन दिनों तेलुगु फिल्म शकुंतलम के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। एक्ट्रेस फिल्म की सक्सेस को लेकर भी सारे प्रयास कर रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपनी आगामी फिल्म की सफलता के लिए पझानी मुरुगन मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 600 सीढ़ियों के रास्ते से गुजरना पड़ा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 14 Feb: प्रोड्यूसर की कुर्सी पर लौटे सैफ, एडवांस बुकिंग में शहजादा पीछे, 5 बड़ी खबरें

    यह भी पढ़ें: Entertainment Top News 7 February: कियारा-सिद्धार्थ ने लिए सात-फेरे, नागिन 7 का नया प्रोमो, 5 बड़ी खबरें