Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Javed Khan Amrohi Death: 'चक दे इंडिया' फेम जावेद खान अमरोही का निधन, इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 08:01 PM (IST)

    Javed Khan Amrohi Died चक दे इंडिया लगान और अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों से हिंदी फिल्म जगत में अपनी पहचान पहचान बनाने वाले जावेद खान अमरोही का 14 फरवरी 2023 को निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार थे।

    Hero Image
    Javed Khan Amrohi Lagaan Actor Passed Away Due to Lungs Fail Actor /twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Javed Khan Amrohi Passes Away: बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट जावेद खान अमरोही का 14 फरवरी 2023 को निधन हो गया। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने टीवी जगत में भी खूब काम किया। 150 के आसपास फिल्मों में काम करने वाले एक्टर पीछे काफी समय से सांस से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने करियर में शाह रुख खान से लेकर आमिर खान और सलमान खान सहित कई बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया। जावेद खान ने आखिरी बार साल 2020 में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म 'सड़क 2' में काम किया था।

    इस अस्पताल में चल रहा था जावेद खान अमरोही का इलाज

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स की मानें तो उनके निधन की जानकारी उनके को-स्टार रहे अखिलेंद्र मिश्रा ने एक पोर्टल से कंफर्म की। रिपोर्ट्स की मानें तो जावेद खान का पिछले काफी समय से सांताक्रूज के सूर्या नर्गिस अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता ने अपनी अंतिम सांस ली।

    एक्टर का निधन उनके दोनों फेफड़े फेल होने की वजह से हुआ। 60 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले जावेद खान अमरोही का अंतिम संस्कार ओशिवारा में किया जाएगा। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

    1973 में की थी करियर की शुरुआत

    जावेद खान अमरोही के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1973 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जलते बदन' से की थी। इसके अलावा उन्होंने सत्यम-शिवम-सुंदरम, प्रेम बंधन, झूठा कहीं का, प्रेम रोग, पसंद अपनी-अपनी, राम तेरी गंगा मैली जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

    उन्हें राज कपूर की कई फिल्मों में देखा गया। इसके अलावा उन्हें दूरदर्शन के फेमस शो 'नुक्कड़' ने भी खूब पहचान दिलाई, इसके बाद उन्होंने गुलजार की 'मिर्जा गालिब' में भी काम किया, जिसमें उनकी फकीर की भूमिका को काफी सराहा गया।

    लगान के लिए मिला था बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड

    साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'लगान' में उन्हें उनकी शानदार भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने आमिर खान और सलमान खान के साथ फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में भी काम किया।

    शाह रुख खान के साथ 'चक दे इंडिया' में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था। टेलीविजन के पॉपुलर शो 'शक्तिमान' में भी जावेद खान अमरोही ने काम किया था।

    यह भी पढ़ें: Lagaan completed 21 years: आमिर खान के ‘लगान’ सेलिब्रेशन में शामिल हुए इरफान पठान और आकाश चोपड़ा, देखें जश्न का वीडियो

    यह भी पढ़ें: National Sports Day 2022: 'लगान', 'चक दे इंडिया', '83' और जादूगर, घर बैठे OTT पर देखें यह स्पोर्ट ड्रामा फिल्में