Maharana Web Series: 'रामायण के राम' निभाएंगे महाराणा प्रताप का दमदार किरदार, रिलीज हुआ गुरमीत चौधरी का लुक
Maharana Web Series महाराणा प्रताप वेब सीरीज ऐतिहासिक किरदारों के सिलसिले को आगे बढ़ाएगी। इस शो में गुरमीत के अलावा कई बेहतरीन कलाकार प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। नितिन चंद्राकांत देसाई शो का निर्देशन कर रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए ये स्टोरी।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 15 Feb 2023 03:36 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे पर भगवान राम का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए अभिनेता गुरमीत चौधरी को अब एक और बेहद दमदार किरदार मिला है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की निर्माणाधीन सीरीज महाराणा में गुरमीत पराक्रमी और शिव भक्त महाराणा प्रताप के रोल में दिखेंगे।
बुधवार को उनका फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया। शो का निर्देशन नितिन चंद्रकांत देसाई कर रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सेट डिजाइनर हैं। शो की रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। फर्स्ट लुक में महाराणा प्रताप के गेटअप में गुरमीत शिव लिंग के सामने बैठ पूजा करते नजर आ रहे हैं।
सीरीज में ऋद्धिमा पंडित महारानी अजबदे की भूमिका में दिखेंगी। वहीं, अश्विनी भावे, सुरेन्द्र पाल, दानिश भट, पृथ्वी हट्टे, महेश काले, सुबोध भावे, माधव देवचक्के, समीर धर्माधिकारी अन्य प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Dharmendra Ott Debut- अब ओटीटी पर होगा धर्मेंद्र का जलवा, सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के किरदार में आएंगे नजर
View this post on Instagram
चुनौती है महाराणा प्रताप बनना- गुरमीत
गुरमीत चौधरी ने अपने किरदार को लेकर कहा- एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना सम्मान की बात है, जो भारत की जड़ों से जुड़ा हुआ है। महाराणा प्रताप को उनके साहस और बहादुरी के लिये जाना जाता है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनकी जिंदगी के बारे में अधिक जानने का मौका मिला। महाराणा प्रताप जैसे एक दमदार किरदार को निभाना भी अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण काम है।ऋद्धिमा पंडित ने कहा- महाराणा जैसी एक स्क्रिप्ट और विजन का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। महारानी अजबदे के दमदार एवं दृढ़ किरदार को निभाना वास्तव में अपने-आप में एक चुनौती है। यह एक सपने के सच होने जैसा है।
View this post on Instagram