Entertainment Top News 14 July: चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग पर अक्षय कुमार का ट्वीट, दूसरे दिन घटा MI 7 का कलेक्शन
Entertainment Top News 14 July 2023 कुछ ही घंटों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चंद्रयान 3 को लॉन्च करेगा। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस मिशन को लेकर बेहद खुश हैं। अक्षय कुमार ने चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग को लेकर ट्वीट शेयर किया है। वहीं मिशन इम्पॉसिबल को लेकर बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी आ गई है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 14 July: भारत एक नया इतिहास रचने जा रहा है। चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा। अक्षय कुमार ने चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग को लेकर ट्वीट शेयर किया है। वहीं, टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल का बिजनेस दूसरे दिन ही घट गया। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग पर अक्षय कुमार ने शेयर किया पुराना ट्वीट
आज देश के लिए गर्व की बात है, क्योंकि कुछ ही घंटों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 'चंद्रयान 3' को लॉन्च करेगा। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक, इस मिशन को लेकर बेहद खुश हैं। साल 2019 में जब 'चंद्रयान 2' का मिशन फेल हुआ था, तब अक्षय कुमार ने 'चंद्रयान 3' की लॉन्चिंग पर बात की थी। अब चूंकि 'चंद्रयान 3' लॉन्च हो रहा है तो अक्षय कुमार ने अपना पुराना ट्वीट फिर से शेयर किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
दूसरे दिन ही घटा टॉम क्रूज की फिल्म का कलेक्शन
टॉम क्रूज की एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन थिएटर्स में अपना जादू चला रही है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन में कुछ गिरावट आई, लेकिन मिशन इम्पॉसिबल 7 फिर भी ठीक-ठाक बिजनेस कर ले गई। इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन में खतरनाक स्टंट्स और सस्पेंस देखने को मिल रहा है। ये मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की सातवीं फिल्म है, जिसमें टॉम क्रूज को सांस रोक देने वाले स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
मोहित रैना ने 'आदिपुरुष' के मेकर्स पर कसा तंज
आदिपुरुष भले ही स्क्रीन से हट चुकी हो, लेकिन फिल्म को लेकर अब तक कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर देखकर फैंस फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक थे, लेकिन जब ये फिल्म थिएटर में आई, तो कई लोगों ने इसे बैन करने की मांग की थी। अब हाल ही में टीवी के फेमस एक्टर और पॉपुलर सीरियल देवों के देव 'महादेव' में भोले शंकर की भूमिका अदा करने वाले मोहित रैना ने 'आदिपुरुष' के मेकर्स को तंज कसते हुए, उन्हें इसके लिए जिम्मेदार बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
थमी कार्तिक-कियारा की फिल्म की कमाई
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली थी, जो कार्तिक आर्यन के लिए बेहद जरूरी था, क्योंकि उनकी पिछली रिलीज फिल्म शहजादा बुरी तरह पिट गई थी। सत्यप्रेम की कथा ने कार्तिक आर्यन और मेकर्स की उम्मीद नहीं तोड़ी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक ठीक-ठाक कमाई कर ली है। सत्यप्रेम की कथा को रिलीज हुए अब 15 दिन हो चुके हैं और फिल्म 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
हफ्ते भर में ही '72 हूरें' और 'नीयत' का निकला दम
थिएटर्स में फिल्म देखने के शौकीन लोगों के लिए 7 जुलाई 2023 का दिन अहम था, क्योंकि इस दिन एक साथ दो-दो मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हो रही थीं और वो थीं- '72 हूरें' और 'नीयत'। मेकर्स को बहुत उम्मीदें थीं कि ये मूवीज दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच पाने में सफल होंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आतंकवाद पर बनी '72 हूरें' और थ्रिलर-मिस्ट्री 'नीयत' की सात दिन में ही हालत खराब हो गई है। आइए, आपको बताते हैं कि सातवें दिन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।