Move to Jagran APP

Mission Impossible 7 Box Office Day 2: दूसरे दिन ही घटा टॉम क्रूज की फिल्म का कलेक्शन, MI 7 ने कमाए इतने करोड़

Mission Impossible 7 Box Office Day 2 टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन रिलीज हो चुकी है दुनियाभर में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारत में भी मिशन इम्पॉसिबल 7 शानदार बिजनेस कर रही है। फिल्म में तगड़ी स्टार कास्ट देखने को मिल रही है। ओपनिंग डे पर मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन ने 10 करोड़ के ऊपर कमाई की।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraPublished: Fri, 14 Jul 2023 08:05 AM (IST)Updated: Fri, 14 Jul 2023 08:05 AM (IST)
Mission Impossible 7 Box Office Day 2, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन।  MI 7 Mission Impossible – Dead Reckoning Part One Box Office Collection Day 2: टॉम क्रूज की एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन थिएटर्स में अपना जादू चला रही है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन में कुछ गिरावट आई, लेकिन मिशन इम्पॉसिबल 7 फिर भी ठीक-ठाक बिजनेस कर ले गई।

loksabha election banner

क्रिस्टोफर मैक्वेरी के डायरेक्शन में बनी मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन में खतरनाक स्टंट्स और सस्पेंस देखने को मिल रहा है। ये मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की सातवीं फिल्म है, जिसमें टॉम क्रूज को सांस रोक देने वाले स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

कई भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन को 12 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज किया गया है। भारत में फिल्म को कई अलग- अलग भाषाओं में रिलीज किया है। ओपनिंग डे पर मिशन इम्पॉसिबल 7 बेहतरीन शुरुआत की।

कैसा रहा ओपनिंग डे कलेक्शन ?

मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन ने पहले दिन भारत में 12.50 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ ओपनिंग की। वहीं, दूसरे दिन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, कलेक्शन में थोड़ी कमी आई है।

दूसरे दिन कमाए कितने करोड़ ?

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मिशन इम्पॉसिबल 7 ने गुरुवार को लगभग 9 करोड़ का नेट बिजनेस किया है। इसके साथ ही मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 21.30 करोड़ का टोटल नेट कलेक्शन कर लिया है।  

अब तक कमाए कितने करोड़ ?

मिशन: इम्पॉसिबल -डेड रेकनिंग पार्ट 1 का अब तक का नेट इंडिया कलेक्शन इस तरह है...

  • दिन 1 - रु 12.25 करोड़
  • दिन 2-  रु  9.0  करोड़
  • टोटल =   रु  21.30 करोड़

कैसी है फिल्म की स्टार कास्ट ?

मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन में टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल भी शामिल हैं, जो जबरदस्त एक्शन कर फैंस के होश उड़ा रही हैं। इनके अलावा फिल्म में पोम क्लेमेंटिएफ, विंग रेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन, वैनेसा किर्बी और हेनरी कजर्नी भी शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.