Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible 7: भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग बन सकती है टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल, 2500 स्क्रीन पर रिलीज

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 10:45 AM (IST)

    Mission Impossible Dead Reckoning Part One Box Office हॉलीवुड स्टार टॉप क्रूज एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन इम्पॉसिबल की नई सीरीज मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन रिलीज हुई है। फिल्म हमेशा की तरह जबरदस्त एक्शन और एडवेंचर का वादा करती है। मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी आगे है।

    Hero Image
    Mission: Impossible Dead Reckoning Part One Box Office, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mission: Impossible Dead Reckoning Part One Box Office:  टॉम क्रूज के फैंस उनकी पॉपुलर जासूसी थ्रिलर फ्रेंचाइजी फिल्म मिशन इंपॉसिबल की सातवीं सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। अब 12 जुलाई को फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त रही है। टॉम क्रूज की ये फिल्म भारत में उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग बन सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 7 जुलाई से शुरू हो गई थी और ये पांच दिनों तक चली। फिल्म को भारत में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 

    बंपर रही एडवांस बुकिंग

    देशभर में मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन के लिए एडवांस बुकिंग बंपर रही है। इसके साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये टॉम क्रूज की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म टॉप गन मावेरिक (Top Gun: Maverick) का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

    मिशन इम्पॉसिबल तोड़ेगी रिकॉर्ड

    मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन को पांच दिनों की एडवांस बुकिंग का काफी फायदा मिल सकता है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 5 दिनों की एडवांस बुकिंग में लगभग 70 से 80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म रिलीज के बाद 2 हफ्ते के अंदर रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कर सकती है।

    वर्ल्ड वाइड ओपनिंग वीकेंड 

    मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन वर्ल्ड वाइड भी झंडे गाड़ सकती है। ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म के दुनियाभर में 250 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा का बिजनेस करने की उम्मीद है। मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म फास्ट एक्स (Fast X) को भी पीछे छोड़ सकती है और साल 2023 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म बन सकती है।

    फिल्म की स्टार कास्ट

    मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन का डायरेक्शन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। फिल्म में टॉम क्रूज के साथ रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा केर्बी अहम किरदारों में हैं।