Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 13th July: रामायण को लेकर नितेश तिवारी ने किया वादा, जवान का नया पोस्टर रिलीज

    Entertainment Top News 13th July मनोरंजन जगत में सुबह से ही खूब हलचल मची हुई है। आदिपुरुष के विवाद के बीच बवाल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने ये वादा किया है कि उनकी फिल्म रामायण से किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी। यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 13 Jul 2023 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 13th July Nitesh Tiwari Promise Fans Amid Adipurush Controversy About Ramayana toJawan New Poster Release/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 13th July: मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल मची हुई है। एक लंबे समय से नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा है। इस फिल्म के लिए हाल ही में निर्देशक ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से मीटिंग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में आदिपुरुष के विवाद के बीच 'बवाल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फैंस से ये वादा किया है कि उनकी फिल्म किसी की भावनाओं को आहत नहीं पहुंचाएगी। इसके अलावा बॉलीवुड के बादशाह खान अपने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

    उनकी फिल्म 'जवान' का नया पोस्टर सामने आया। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में और क्या कुछ खास रहा, चलिए फटाफट टॉप 5 खबरों पर डालते हैं एक नजर।

    आदिपुरुष के विवाद के बाद नितेश तिवारी का फैंस से वादा

    प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था। अब फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी महाकाव्य रामायण पर रामायण नाम से फिल्म बना रहे हैं। जब उनसे इस बारे में बात की गई है। तब उन्होंने दावा किया है कि उनकी फिल्म से किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    जवान का नया पोस्टर हुआ रिलीज

    बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान को लेकर फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं और किंग खान फैंस की उत्सुकता को दोगुना बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'जवान' से एक्टर का नया पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें शाह रुख खान का बिल्कुल अलग लुक दिख रहा है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    बिग बॉस ओटीटी 2 में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री

    बिग बॉस के मेकर्स अपने शो में ट्विस्ट एंड टर्न लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते वीकेंड के वार में ही सलमान खान ने ये बताया था कि शो दो हफ्ते के लिए एक्सटेंट हो गया है। अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश और आशिका के बाद सलमान खान के शो में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    गदर 2 की एक्ट्रेस सिमरत कौर की बोल्ड वीडियो पर मचा बवाल

    22 साल बाद गदर 2 में अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन अब हाल ही में इस फिल्म में तेलुगु एक्ट्रेस सिमरत कौर की एंट्री होने पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है। उनके बचाव में खुद अमीषा पटेल सामने आईं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    जॉन अब्राहम के साथ 'वेदा' में दिखेंगी तमन्ना भाटिया

    साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। लस्ट स्टोरीज-2 के बाद अब वह डायरेक्टर निखिल आडवाणी की फिल्म 'वेदा' में जॉन अब्राहम के साथ काम करते हुए नजर आएंगी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...