Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 11th August: रजनीकांत की जेलर ने पहले दिन की शानदार कमाई, आदिपुरुष अब ओटीटी पर रिलीज

    Entertainment Top News 11th August मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल मची हुई है। गदर 2 और ओह माय गॉड-2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा रजनीकांत की जेलर ने पहले दिन ही काफी अच्छा कलेक्शन किया। आदिपुरुष ने थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में और क्या कुछ खास रहा यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 11 Aug 2023 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 11th August Rajinikanth Jailer Box Office Collection to Adipurush Release on Ott Netflix /Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 11th August: 11 अगस्त दर्शकों के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज दो बड़ी फिल्में 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड-2' बॉक्स ऑफिस पर टकराई, लेकिन इस बीच रजनीकांत की जेलर ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। इसके अलावा कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' अब दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। मनोरंजन जगत में और सुबह से क्या कुछ हलचल रही, यहां पर पढ़ें टॉप 5 ट्रेंडिंग न्यूज।

    रजनीकांत की 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

    रजनीकांत की जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म का कलेक्शन पहले दिन ही 50 करोड़ के करीब पहुंच गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    आदिपुरुष ओटीटी पर हुई रिलीज

    16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर काफी बवाल हुआ था। फिल्म में रावण से लेकर हनुमान तक के किरदार की काफी आलोचना हुई थी। अब थिएटर के बाद प्रभास और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    कैसी है अक्षय कुमार की OMG 2

    अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं। एडल्ट एजुकेशन के मुद्दे पर आधारित खिलाड़ी कुमार की सोशल ड्रामा फिल्म कैसी है, यहां पर पढ़ें पूरा रिव्यू....


    लोगों को कैसी लगी सनी देओल की 'गदर 2'

    गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 22 साल के बाद फिल्मी पर्दे पर लौटी है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तो काफी अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी या नहीं, यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    पंजाबी फिल्मों में रुबीना दिलैक की शुरुआत

    टीवी का जाना पहचाना नाम है रुबीना दिलैक। रुबिना बॉलीवुड फिल्म 'अर्ध' में भी नजर आ चुकी हैं। अब टीवी और बॉलीवुड में हाथ आजमाने के बाद रुबीना दिलैक गायक और अभिनेता इंदर चहल के साथ पंजाबी फिल्म में डेब्यू कर रही हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...