Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 20 March: 'अश्वत्थामा' बनेंगे शाहिद कपूर, अरुंधति नायर ने इलाज के लिए मांगी पैसों की मदद

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 11:32 AM (IST)

    साउथ एक्ट्रेस अरुंधति नायर (Arundhathi Nair) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें अदाकारा बुरी तरह घायल हो गई हैं। अरुंधति नायर हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अरुंधति की बहन आरती नायर एक्ट्रेस का इलाज किस हॉस्पिटल में चल रहा है इसकी जानकारी दी।

    Hero Image
    मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें, (X Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज' में बड़े फेरबदल किए गए है। फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर विक्की कौशल की लेने की बात मेकर्स की तरफ से कही गई। वहीं, डायरेक्शन की कमान आदित्य धर को सौंपी गई। हालांकि, अब दोनों को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा पुष्पा 2 से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक लीक हो गया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अश्वथामा' में शाहिद कपूर ने विक्की कौशल को किया रिप्लेस

    बॉलीवुड फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज' (Ashwatthamam: The Saga Continues) की घोषणा काफी पहले की गई थी। फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर विक्की कौशल की लेने की बात मेकर्स की तरफ से कही गई। वहीं, डायरेक्शन की कमान आदित्य धर को सौंपी गई। हालांकि, इसके बाद फिल्म की शूटिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं आई। इस बीच अब ताजा जानकारी सामने आई है कि फिल्म में बड़े फेरबदल किए गए है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'पुष्पा 2' से लीक हुआ रश्मिका मंदाना का लुक

    साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' (पुष्पा 2) को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट बनी है। फिल्म के सेट से अब एक्टर की तक कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन के फर्स्ट लुक की झलक नजर आई है। अब फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है। 'पुष्पा 2' से 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना का भी फर्स्ट लुक वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'शैतान' एक्ट्रेस अरुंधति नायर ने इलाज के लिए मांगी पैसों की मदद 

    फिल्मी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस अरुंधति नायर (Arundhathi Nair) को लेकर पिछले कुछ दिनों में दुख देने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अरुंधति की बहन आरती नायर एक्ट्रेस का इलाज किस हॉस्पिटल में चल रहा है, इसकी जानकारी दी। अब इस कड़ी में अरुंधति की दोस्त और एक्ट्रेस राम्या जोसेफ ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में फैमिली के लिए आर्थिक मदद की बात की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    मंगलवार को भारी हुआ 'योद्धा' का मंगल

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का मंगलवार भारी हो गया है। रिलीज के पांचवें दिन ही फिल्म को झटका लग गया है। लंबे वक्त बाद रिलीज हुई इस फिल्म के लिए शुरुआत में ही सफर मुश्किल हो चला है। जबकि, मुकाबले में कोई बड़ी फिल्म नहीं है। 'योद्धा' की रिलीज पिछले काफी समय से टलती चली आ रही थी। काफी फेरबदल करने के बाद आखिरकार बीते शुक्रवार को 'योद्धा' ने थिएटर्स में दस्तक दी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार पर निकाला गुस्सा

    पिछले दो दिनों से पंजाब के गांव मूसा मानसा में जश्न का माहौल है और इस जश्न का कारण है दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के घर फिर से किलकारी गूंजना। बलकौर सिंह और चरण कौर एक बार फिर माता-पिता बने हैं। रविवार 17 मार्च को चरण 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया। कहा जा रहा है कि एक बार सिद्धू मूसेवाला ने अपने घर जन्म लिया है। सिंगर के परिवार से लेकर पूरा गांव सभी खुशी में झूम रहे हैं। इसी बीच वहीं मंगलवार रात  बलकौर सिंह ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी खुशी थोड़ी परेशानी में बदली नजर आ रही है। आइए जानें क्या है पूरा मामला। यहां पढ़ें पूरी खबर... 

    comedy show banner