Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 के सेट से सामने आया 'श्रीवल्ली' Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक, रेड साड़ी में दिखा दिलकश अंदाज

    हिट फिल्म पुष्पा के बाद बॉलीवुड में एंट्री ले चुकीं रश्मिका मंदाना ने एनिमल मूवी से टिकट विंडो पर गर्दा उड़ा दिया था। वहीं 2021 में अल्लू अर्जुन के साथ रिलीज हुई पुष्पा द रूल को पैन इंडिया लेवल पर ही काफी पसंद किया गया। फिल्म सीक्वल को लेकर काफी चर्चा में है। पुष्पा 2 के सेट से रश्मिका का फर्स्ट लुक सामने आया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 20 Mar 2024 10:19 AM (IST)
    Hero Image
    'पुष्पा 2' के सेट से रश्मिका मंदाना का लुक वायरल

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rashmika Mandanna look from Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' (पुष्पा 2) को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट बनी है। फिल्म के सेट से अब एक्टर की तक कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन के फर्स्ट लुक की झलक नजर आई है। अब फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है। 'पुष्पा 2' से 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना का भी फर्स्ट लुक वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुष्पा 2' से रश्मिका मंदाना का लुक वायरल

    साल 2021 में रिलीज हुई 'पुष्पा: र राइज' (Pushpa 1) ने दुनियाभर में तगड़ी कमाई की थी। यह अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म है, जिसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया था। न सिर्फ मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी, बल्कि इसने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किया था। 'पुष्पा' के बाद ही बॉलीवुड में भी रश्मिका के नाम की चर्चा होने लगी। वहीं, अब मूवी के सीक्वल से एक्ट्रेस काे पहले लुक का वीडियो वायरल हुआ है।  

    लाल साड़ी में दिखीं रश्मिका मंदाना

    'पुष्पा 2' के सेट से सामने आए इस वीडियो में रश्मिका 'श्रीवल्ली' के गेटअप में नजर आ रही हैं। लेकिन उनका लुक पहले पार्ट से जरा सा अलग और हटकर नजर आ रहा है। सामने आए वीडियो में रश्मिका रेड साड़ी में नजर आ रही हैं।

    उन्होंने अपने बालों को भी सजाया है। वीडियो में रश्मिका बॉडी गार्ड्स से घिरीं सेट पर जाते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस लुक ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है। उन्हें देख वहां खड़े लोग क्रेजी हो गए और एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट Deepika Padukone ने मॉर्निंग रूटीन से शेयर की ये फोटो, रणवीर सिंह के रिएक्शन ने खींचा ध्यान