Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 की शूटिंग के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे Allu Arjun, फैंस ने किया एक्टर का जोरदार स्वागत

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 09:27 PM (IST)

    Allu Arjun In Visakhapatnam अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर लगातार चर्चा में हैं । ये फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में रविवार को एक्टर इसकी शूटिंग के लिए विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया । सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही है ।

    Hero Image
    अल्लू अर्जुन का स्वागत (Photo Credit X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जल्द फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होने जा रही हैं। इस बीच एक्टर विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) पहुंचे, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। इसकी एक झलक एक्टर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर शेयर की, जिसमें एक्टर के ऊपर फूलों की बारिश हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 में हुई इस बॉलीवुड सुपरस्टार की एंट्री? साउथ की कई हिट फिल्मों में लगा चुके हैं एंटरटेनमेंट का तड़का

    अल्लू अर्जुन का जोरदार स्वागत

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की शूटिंग विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में होने जा रही है। ऐसे में रविवार को एक्टर अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उनके आने की खबर जैसे ही फैंस के कानों में पहुंची।

    तो फैंस की भीड़ एयरपोर्ट पर पहुंची और होटल तक रैली निकाली। इस दौरान फैंस ने उन्हें माला पहनाई और उन पर फूलों की बारिश भी की। इतना ही नहीं फैंस ने हूटिंग की और उनके नाम के नारे भी लगाए।

    अगस्त में रिलीज होगी फिल्म

    'पुष्पा 2' की बात करें तो सुकुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'पुष्पा: द रूल' इस साल के मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में से एक है। इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, जगपति बाबू समेत कई स्टार्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने बताया था कि वह फिल्म को 15 अगस्त 2024 को रिलीज कर सकते हैं।  बता दें, 'पुष्पा:द राइज' सिनेमाघरों में साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

    यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ने दिया Pushpa 2 को लेकर बड़ा अपडेट, श्रीवल्ली के किरदार पर कही ये बात