Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rashmika Mandanna ने दिया Pushpa 2 को लेकर बड़ा अपडेट, श्रीवल्ली के किरदार पर कही ये बात

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 02 Mar 2024 08:37 PM (IST)

    रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस भी इस मूवी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट शेयर किया है। साथ ही अपने किरदार पर भी बात की है। चलिए जानते हैं रश्मिका ने इस फिल्म को लेकर क्या कहा है।

    Hero Image
    एक्ट्रेस ने दिया 'पुष्पा 2' को लेकर बड़ा अपडेट (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी चर्चा में हैं। रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में नजर आने के बाद अब एक्ट्रेस 'पुष्पा 2: द रूल' की तैयारी कर रही हैं। इसके पहले पार्ट 'पुष्पा: द राइज' को लोगों ने काफी पसंद किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने 'पुष्पा 2' को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। इसके साथ ही तीन साल के लंबे समय के बाद कलाकारों और क्रू के साथ फिर से जुड़ने का अनुभव भी बताया है।

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan बच्चों को 'पुष्पा' के 'श्रीवल्ली' गाने की करवाएंगे प्रैक्टिस, Allu Arjun ने किया रिएक्ट

    ज्यादा ड्रामा और संघर्ष होगा

    'पुष्पा 2: द रूल' में अपने किरदार श्रीवल्ली की भूमिका के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने खुलासा किया कि वह अब पुष्पा की पत्नी हैं और यह बहुत सारी जिम्मेदारियों के साथ आती है। सीक्वल में बहुत ज्यादा ड्रामा और संघर्ष होगा और फिल्म में 'बहुत अधिक मसाला' भी होने वाला है'।

    इसके साथ ही इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि सीक्वल में अल्लू अर्जुन, सुकुमार और बाकी टीम के साथ फिर से जुड़ने पर उन्हें कैसा लगा। रश्मिका ने कहा, 'यह घर जैसा महसूस होने लगता है। जैसे, जब आप एक फिल्म पूरी करते हैं और फिल्म के अंत तक आप वास्तव में कलाकारों और क्रू के साथ जुड़ जाते हैं। इसलिए जब आपका पार्ट 2 आता है, तो आप फिर से कहते हैं 'अरे, क्या हो रहा है और आप बस, एक तरह से पसंद करते हैं- यह पार्टी का समय है'।

    चल रही है पुष्पा 2 की शूटिंग

    फिलहाल, पुष्पा 2 की शूटिंग चल रही है। नवंबर 2023 में अल्लू अर्जुन के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों की वजह से शूटिंग रोक दी गई थी, लेकिन बाद में इसे फिर से शुरू कर दिया गया। पिछले साल अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 से अपना फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह साड़ी पहने हुए दिखाई दिए थे और उनका चेहरा नीले और लाल रंग से रंगा हुआ था।

    यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना ने Animal की सक्सेस का क्रेडिट न लेने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं चाहती थी लेकिन...'