Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 09 Dec: फिर शुरू होगी 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग, विक्की कौशल ने शेयर किया वीडियो

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 05:45 PM (IST)

    Entertainment Top 5 News 09 December 2023 फिल्म वेलकम टू द जंगल कुछ समय पहले विवादों में घिर गई थी जिसके बाद इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था। अब फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है। वहीं विक्की कौशल ने अपनी दूसरी एनिवर्सरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कटरीना फ्लाइट में कुछ गजब सा करती दिख रही हैं।

    Hero Image
    एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी बड़ी खबरें (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 09 December 2023: फिरोज नाडियावाला की निर्मित फिल्म वेलकम टू द जंगल कुछ समय पहले विवादों में घिर गई थी जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। मगर अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है। इसके अलावा विक्की कौशल ने अपनी एनिवर्सरी पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैट फ्लाइट में कुछ गजब सा करती दिख रही हैं। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Welcome to the Jungle से छटे विवादों के बादल

    कॉमेडी मूवी 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' की कामयाबी के बाद दर्शकों को इसकी तीसरी फ्रेंचाइजी का इंतजार था, जो अब फाइनली खत्म होने जा रहा है। कुछ महीने पहले मेकर्स ने 'वेलकम टू द जंगल' यानी 'वेकलम 3' (Welcome 3) का एलान किया था। मगर शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई थी। दरअसल, हुआ यूं कि फिल्ममेकर अनीस बाजमी ने 'वेलकम टू द जंगल' के निर्माता फिरोज नाडियावाला पर आरोप लगाया था कि प्रोड्यूसर ने उन्हें 2 करोड़ रुपये बकाया राशि नहीं दी है। विवाद बढ़ने के बाद फिल्म की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया था, लेकिन शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सोनाक्षी ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बर्थडे पर लुटाया प्यार

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आज 9 दिसंबर को अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें उनके फैंस, दोस्त, परिवार वाले और इंडस्ट्री के लोग जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, अभिनेता की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने पिता को एक खास नोट लिख कर बर्थडे विश किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    कमबैक पर Bobby Deol ने तोड़ी चुप्पी

    सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का नाम इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस मूवी में जितनी शानदार एक्टिंग रणबीर कपूर ने की है, ठीक उसी तरह बॉबी देओल ने भी अपने अभिनय से समा बांध दिया है। एनिमल में कम सीन होने के बावजूद बॉबी देओल ने अपने एक्सप्रेशन से हर किसी दिल जीत लिया है, जिसके चलते एक्टर की जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच हम आपको बताएंगे कि हिंदी सिनेमा में कमबैक को लेकर बॉबी देओल ने एक बार क्या कहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    एक्ट्रेस मानसी टसक ने तोड़ी चुप्पी

    फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। लेकिन टिकट विंडो पर सक्सेसफुल कमाई करने वाली ये फिल्म कुछ सीन्स की वजह से ट्रोल भी की जा रही है। मूवी में विलेन बने बॉबी देओल (Bobby Deol) ने कुछ मिनटों की एक्टिंग से ही ऑडियंस को अपने कैरेक्टर के 'एनिमल' से रुबरू करवाया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    Vicky Kaushal ने शेयर किया ये वीडियो

    हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार विक्की कौशल और कटरीना कैफ आज शादी की दूसरी सालगिरह है। 9 दिसंबर साल 2021 में विक्की और कटरीना ने एक दूसरे हमेशा-हमेशा के लिए अपना जीवन साथी चुन लिया। ऐसे में सेकेंड वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर पत्नी कटरीना कैफ का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फ्लाइट में कुछ गजब करती नजर आ रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...