Entertainment News Live: विल स्मिथ के थप्पड़ पर आयी सलमान खान की प्रतिक्रिया, क्रिस रॉक से विल ने मांगी माफी, ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी
Entertainment Latest News Today LIVE: ब्रह्मास्त्र पार्ट एक की शूटिंग खत्म। क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने पर अब विल स्मिथ सार्वजनिक तौर पर मांगी माफी। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान और रणवीर- आलिया की शादी को लेकर खास अपडेट।

Entertainment Latest News Today LIVE: मनोरंजन जगत में आज की बड़ी खबरों में फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 की शूटिंग खत्म हो गई है। इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल वाराणसी में शूट किया गया है। वहीं अभिनेता विल स्मिथ के थप्पड़ पर सलमान खान ने रिएक्शन दिया है। वहीं स्मिथ ने क्रिस रॉक से माफी मांगी है। उन्होंने 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स की सेरेमनी के दौरान होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसको लेकर अब अभिनेता ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को अभिनेता की बुआ रीमा जैन ने खास अपडेट दिया है।

अर्जुन रेड्डी, डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों से लोगों के दिल जीतने वाले साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनने वाली अपनी दूसरी पैन इंडिया फिल्म जन गण मन (JGM) का एलान कर दिया है। ये फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज होगी।

कॉकटेल एक्ट्रेस डायना पेंटी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डायना व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहने बगीचे में किसी तितली की तरह इठलाती नजर आ रही हैं।

द कश्मीर फाइल्स के अभिनेता दर्शक कुमार ने खुलासा किया है कि फिल्म में अपना किरदार कृष्णा पंडित का किरदार करने वक्त डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने कहा है कि इस किरदार को करते समय उनकी रातों की नींद तक उड़ गई थी।

www.jagran.com/entertainment/bollywood-salman-khans-next-film-will-release-on-diwali-or-christmas-he-wants-fans-to-watch-ajay-devgns-runway-34-on-this-eid-22581160.htmlबॉलीवुड एक्टर सालमान खान हर साल ईद पर अपनी कोई न कोई फिल्म जरूर रिलीज करते हैं और अपने फैंस को ईदी देते हैं। लेकिन इस साल उनका प्लैन कुछ और है। भाईजान ने बताया है कि वह इस साल दिवाली या क्रिसमस पर धमाल करने का प्लैन बना रहे हैं और इस बीच ही अपनी फिल्म रिलीज करेंगे।

बॉलीवुड एक्टर सालमान खान हर साल ईद पर अपनी कोई न कोई फिल्म जरूर रिलीज करते हैं और अपने फैंस को ईदी देते हैं। लेकिन इस साल उनका प्लैन कुछ और है। भाईजान ने बताया है कि वह इस साल दिवाली या क्रिसमस पर धमाल करने का प्लैन बना रहे हैं और इस बीच ही अपनी फिल्म रिलीज करेंगे।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक ने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को सलमान खान की फिल्म तेरे नाम की कॉपी बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि फिल्म तेरे नाम में सलमान खान राधे का रोल नहीं करना चाहते थे।

www.jagran.com/entertainment/bollywood-entertainment-live-will-smith-public-apology-to-chris-rock-for-slap-manish-sisodia-statement-on-the-kashmir-files-and-ranbir-alia-wedding-update-lb-22580414.html पु्ष्पा- द राइज में श्रीवल्ली बन अल्लू अर्जुन का चैन चुराने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। कबीर सिंह जैसी हिट फिल्म देने वाले तेलुगु डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस को अपनी अगली फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है। रश्मिका और रणबीर की जोड़ी संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल में स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखेगी।
बॉलीवुड के किंग खान पठान से वापसी करने के लिए तैयार हैं। अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के स्पेन शेड्यूल को पूरा कर लिया है। इसी बीच जानकारी आ रही है कि, फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पठान को भारत की सबसे बड़ी इवेंट फिल्म बनाना चाहते हैं।

बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट लुक का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो आप देख सकते हैं कि इस बार तो उर्फी ने वाकई हद ही कर दी। उर्फी जावेद ने अपनी बॉडी पर सिर्फ अपने फोटोज चिपकाकर अपना नया लुक क्रिएट किया है। अगर आप वीडियो को ध्यान से देख सकते हैं कि उन्होंने अपनी बॉडी पर अपनी ही कई सारी तस्वीरों को चिपए हुए नजर आ रही हैं।

अभिनेता अनुपम खेर फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को उठाया गया है। अब से 29 साल पहले भी अनुपम खेर ने दिल्ली में कश्मीरी पंडितों के लिए दर्द को बयां किया था। इस बात की जानकारी अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर करके दी है।

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ओपनिंग वीकेंड में 74 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद पहले सोमवार को भी बेहतरीन कमाई की है, जिसके आधार पर फिल्म 100 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गयी है और आज यह पड़ाव पार कर सकती है। यहां पढ़ें पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

सुजैन खान का एक वीडियो पैपराजी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप कि सुजैन अपने दोस्तों के साथ पार्टी के बाद स्पॉट हुईं हैं। इस दौरान वो अपनी गाड़ी में जाने से पहले सभी को सी ऑफ करती दिखाई दीं। लेकिन अर्सलान को सुजैन ने गले लगाकर बाय किया। उनके इसी अंदाज से पता चल रहा है कि दोनों एक—दूसरे के बेहद करीब हैं।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने वरुण धवन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि वरुण ने उनकी उस समय मदद की, जब कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था। यह बात विवके अग्निहोत्री ने अपने नए इंटरव्यू में कही है।
.webp)
किच्चा सुदीप की अनूप भंडारी द्वारा निर्देशित 3डी एक्शन-एडवेंचर-मिस्ट्री थ्रिलर विक्रांत रोणा रिलीज के लिए तैयार है। 2 अप्रैल को फिल्म की रिलीज डेट एक टीजर के साथ घोषित की जाएगी। विक्रांत रोणा दुनियाभर में 50 देशों में रिलीज करने की तैयारी है। कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। 50 से अधिक देशों में रिलीज के एलान करने तक, विक्रांत रोणा हर वजह से चर्चा में रही है। किच्चा सुदीप के साथ जैकलीन फर्नांडिज, निरूप भंडारी और नीता अशोक ने अहम किरदार निभाये हैं। 3डी फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी। साथ ही अरबी, जर्मन, रूसी, मैंडरिन और अंग्रेजी जैसी भाषाओं में भी इसके रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।

अभिनेता विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़े जाने पर कई फिल्मी सितारों ने अपना रिएक्शन दिया है। अब अभिनेत सलमान खान ने कहा है कि शो के होस्ट को हमेशा दायरे में रहकर मजाक करना चाहिए।

अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट एक की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म का आखिरी शेड्यूल काशी में शूट किया गया। फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही फिल्म से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है।

94वें ऑस्कर सेरेमनी में विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को सबके समाने थप्पड़ जड़ा था। क्रिस ने उनकी पत्नी का मजाक बनाया था। विल स्मिथ के थप्पड़ पर अब मशहूर कॉमेडियन टिफनी हैडिश ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्मिथ की तारीफ की है। साथ ही थप्पड़ की घटना को खूबसूरत बताया है।

काव्या यानी मदालसा शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो कि उनके बेडरूम की है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मदालसा बेडरूम में अपना बोल्ड अवतार दिखाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर का बाथरोब पहना हुआ है।

बॉलीवुड़ के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी वीडियो को फेक व्यूज बढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी बात नहीं बन पाईं। जिसके बाद सिंगर ने कहा कि उन्हें पता चल गया था कि यह सब फर्जी है।

मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर रविवार को रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। अब जानकारी आ रही हैं कि, KGF के ट्रेलर ने 24 घंटे में 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज को पार कर लिया है।

ऑस्कर प्रेजेंटर क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था। ये सुनकर स्मिथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने बीच फंक्शन क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वहीं अब स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने इस बर्ताव के लिए माफीनामा जारी किया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर

कुछ वक्त पहले जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म को लेकर एक बड़ा बयाना देते हुए कहा था कि द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डाल देना चाहिए। वहीं अब इसी पार्टी के एक और मंत्री ने चौंकाने वाला बयान दिया है। ये कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष अपने इस बयान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर---

कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप में पूनम पांडे ने गाली-गलौच किया है। उन्होंने अली मर्चेंट सहित शो में मौजदू सभी कंटेस्टेंट्स को गालियां दी हैं। पूनम पांडे ने यह सब अपने ड्रायर के खो जाने पर किया है। जिसके बाद अली मर्चेंट ने भी उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है।
