Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विल स्मिथ ने ऑस्कर होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद जारी किया माफीनामा, 'मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था...'

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2022 09:00 AM (IST)

    विल स्मिथ का असली नाम विलार्ड कैरोल स्मिथ द सेकंड है। 25 सितंबर 1968 को जन्में विल स्मिथ एक एक्टर होने के साथ-साथ रैपर और प्रोड्यूसर भी हैं। स्मिथ अपन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Photo Credit : Will Smith Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Will Smith In Oscar Ceremony 2022: ऑस्कर सेरेमनी 2022 में अवार्ड्स से कहीं ज्यादा इसके थप्पड़ कांड की चर्चा हर तरफ हो रही है। हर तरफ हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज पर थप्पड़ मारने को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। विल ने ऑस्कर अवार्ड्स सेरेमनी में ऑन कैमरा क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ मरा था। इस बात को लेकर हर अब काफी बवाल मचा हुआ है। वहीं अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने इस घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है। वहीं विल स्मिथ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Will Smith (@willsmith)

    दरअसल, ऑस्कर प्रेजेंटर क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था। ये सुनकर स्मिथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने बीच फंक्शन क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वहीं अब स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने इस बर्ताव के लिए माफीनामा जारी किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी होती है। कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था। मेरे खर्चों पर चुटकुले मजाक बनाना मेरे काम का हिस्सा नहीं है, लेकिन जेडा की मेडिकल स्थिति के बारे में मजाक मेरे बर्दाश्त के बाहर था और मैंने भावुक होकर रिएक्ट कर दिया था।'

    ​विल स्मिथ ने आगे लिखा, 'मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस। मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था। मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं। प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

    उन्होंने आगे लिखा, 'मैं एकेडमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा। मैं विलियम्स परिवार और मेरे राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत यात्रा में एक दाग लग गया। मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा।'

    यहीं नहीं अब विल स्मिथ की इस हरकत पर एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने इस घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है। एएनआई के ट्वीट के अनुसार, 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर में विल स्मिथ द्वारा ऑस्कर प्रेजेंटर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने की निंदा की और कहा कि इसने घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है।'