बेटे के कैंसर से टूट गए थे Emraan Hashmi, महेश भट्ट की इस सलाह की वजह से बैलेंस कर पाए लाइफ
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि बेटे अयान के कैंसर के बाद वह किस कदर टूट गए थे और उस मुश्किल की घड़ी में महेश भट्ट थे जिन्होंने उन्हें ऐसी सलाह दी थी जो उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस करने में सहायक रही। साल 2014 में इमरान के बेटे को कैंसर हुआ था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Emraan Hashmi On Son Cancer: कुछ साल पहले इमरान हाशमी की निजी जिंदगी में एक ऐसा दौर आया, जब वह पर्सनली एकदम टूट गए थे। यह दर्द था बेटे के कैंसर का। साल 2014 में इमरान के बेटे अयान को फर्स्ट स्टेज का कैंसर हो गया था। बेटे के कैंसर ने इमरान को अंदर से झकझोर कर रख दिया था।
इमरान हाशमी की पर्सनल लाइफ में चल रही इतनी बड़ी परेशानी के बाद समझ नहीं आ रही थी कि वह क्या करें, क्योंकि उन्होंने प्रोफेशनल फ्रंट में कई कमिटमेंट्स दे रखे थे और बेटे का इलाज उनके लिए सबसे जरूरी था। उस वक्त महेश भट्ट थे, जिन्होंने अभिनेता को ऐसी सलाह दी जिसके बाद वह उनका रास्ता साफ हुआ।
इमरान हाशमी ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि बेटे के कैंसर के दर्द उन्हें इस कदर हिला दिया था कि वह समझ नहीं पा रहे थे कि वह क्या करे। आखिरकार अभिनेता ने खुद को पुश किया। उनका कहना है, "भले ही हम भविष्य के संघर्ष से अनजान हैं, लेकिन हमारे अंदर एक ऐसी स्प्रिट जरूर होती है, जो हमें आगे बढ़ाती है।"
महेश भट्ट ने इमरान हाशमी को दी थी ये सलाह
इस मुश्किल घड़ी में उन्हें महेश भट्ट से क्या सलाह मिली, इस बारे में भी अभिनेता ने खुलासा किया। रेडियो नशा के साथ बातचीत में इमरान ने कहा-
महेश भट्ट ने कहा था, 'लोग तुम्हारे दर्द को समझेंगे, तुम्हारी मदद करेंगे लेकिन उन्होंने तुम पर पैसा लगाया है। इसलिए सभी प्रोड्यूसर्स को कॉल करो और उनसे वादा करो कि तुम उनके सारे प्रोजेक्ट्स कम्प्लीट करोगे। अगर वे मदद करने और स्थिति को समझने के लिए तैयार हैं, वे अपने इन्वेस्टमेंट को लेकर परेशान रहेंगे और दुनिया इसी हिसाब से चलती है।'
यह भी पढ़ें- Don 3: रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी के बाद डॉन 3 में इमरान हाशमी की एंट्री? एक्टर ने फिल्म को लेकर तोड़ी चुप्पी
बेटे से झूठ बोलकर काम पर लौटे थे इमरान हाशमी
इमरान हाशमी ने बताया कि महेश भट्ट की सलाह के बाद उन्होंने सभी प्रोड्यूसर्स से बात की और उनसे डेढ़ महीने का वक्त मांगा, ताकि वह बेटे के इलाज के लिए कनाडा जा सके। कनाडा में 7 महीनों तक बेटे का इलाज चला और अभिनेता को कमिटमेंट पूरा करने के लिए डेढ़ महीने में ही लौटना पड़ा था। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे से झूठ बोला था कि वह जल्द ही उनके पास लौटेंगे। यह उनकी जिंदगी का सबसे कठिन दौर था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।