Tiger 3 के बाद इस स्पाय थ्रिलर का हिस्सा बनें Emraan Hashmi, साउथ सिनेमा में स्वैग से हुआ स्वागत
Emraan Hashmi New Movie इमरान हाशमी के करियर की गाड़ी एक बार फिर से पटरी पर बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है। वह न सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म और साउथ मूवीज में भी खूब काम कर रहे हैं। बीते साल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई टाइगर 3 के बाद अब इमरान हाशमी एक और स्पाय थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बने हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Emraan Hashmi In G2: साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'गुडाचारी' के सीक्वल के साथ मेकर्स एक बार फिर से फिल्मी परदे पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। तेलुगु भाषा में बनी एक्शन से भरपूर इस स्पाई थ्रिलर फिल्म की कमान शशि किरण टिक्का ने संभाली थी।
गुडाचारी के पहले पार्टी में एक्टर अदिवी सेठ के साथ सोभिता धुलिपाला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। गुडाचारी के सेकंड पार्ट में अब अदिवी सेठ के अलावा नई स्टार कास्ट शामिल होने जा रही है।
G2 में अदिवी सेठ और बनिता संधू का नाम फाइनल होने के बाद मेकर्स ने अब हाल ही में इस फिल्म के लिए ऑनबोर्ड इमरान हाशमी का भी स्वागत करते हुए भी एक पोस्टर लॉन्च किया है।
अदिवी सेठ ने इमरान हाशमी का G2 में स्वागत
फिल्म के लीड एक्टर अदिवी सेठ ने अपनी मोस्ट अवेटेड स्पाय थ्रिलर फिल्म के लिए ऑनबोर्ड आने पर इमरान हाशमी का तहे दिल से स्वागत किया। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter) पर G2 की टीम में एक्टर का स्वागत करते हुए लिखा, "G2 यूनिवर्स में शानदार एक्टर इमरान हाशमी का बहुत-बहुत स्वागत है। आपके साथ काम करने का इन्तजार नहीं कर सकता हूं। फायर होने वाला है"।
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi: बॉलीवुड को लेकर क्या बोल गए इमरान हाशमी, सुनकर मेकर्स को लग सकता है झटका
एक्टर अदिवी सेठ द्वारा मिले इस खास वेलकम के बाद इमरान हाशमी ने फिल्म से जुड़ने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "अदिवी मैं इस फिल्म से जुड़कर बेहद ही खुश हूं। बस अब इन्तजार नहीं कर सकता। मुझे सर कहकर किसी तरह की फॉर्मेलिटी करने की जरूरत नहीं है। जल्द ही मिलते हैं"।
Welcoming the brilliant @emraanhashmi into the #G2 Universe ❤️ Can’t wait to work with you sir 🙏🏼 It’s going to be 🔥#Goodachari2 pic.twitter.com/8fuixN3SnL
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) February 15, 2024
इमरान हाशमी की साउथ सिनेमा की दूसरी फिल्म
इमरान हाशमी इस वक्त अपने करियर में सिर्फ बॉलीवुड पर फोकस नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह ओटीटी और साउथ फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। G2 बॉलीवुड के हैंडसम हंक इमरान हाशमी की दूसरी तेलुगु फिल्म है। वह साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म OG में भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। उनकी ये फिल्म सितंबर 2024 में रिलीज होगी।
खास बात ये है कि सालों बाद इमरान हाशमी के फैंस उनको स्क्रीन पर देखकर बेहद खुश हैं और उनसे ये गुजारिश करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाई दें। इमरान हाशमी इससे पहले सलमान खान की टाइगर 3 में नजर आए थे, जो एक स्पाई थ्रिलर फिल्म थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।