Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू की चपेट में आए Emraan Hashmi, मुंबई की आरे कॉलोनी में कर रहे थे साउथ फिल्म की शूटिंग

    Updated: Wed, 28 May 2025 07:40 PM (IST)

    इमरान हाशमी की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें बीच में ही शूटिंग छोड़कर घर लौटना पड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता अपनी आगामी साउथ फिल्म की शूटिंग रहे थे जिस दौरान उन्हें थोड़ा फीवर जैसा महसूस हुआ और बाद में पता चला कि वह डेंगू की चपेट में आ गए हैं।

    Hero Image
    इमरान हाशमी डेंगू से हुए ग्रसित/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सीरियल किसर बनकर फेमस हुए इमरान हाशमी बॉलीवुड के बाद अब धीरे-धीरे साउथ ऑडियंस के दिलों में भी अपनी जगह बना रहे हैं। साल 2025 में उनकी दो बड़ी साउथ फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनकी शूटिंग वह पूरी जोर-शोर से कर रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बीच ही लगता है कि अभिनेता को किसी की नजर लग गई है। इमरान हाशमी को डेंगू हो गया है, जिसकी वजह से अभिनेता को अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोककर लौटकर घर आना पड़ा। किस फिल्म और मुंबई में कहां शूटिंग करते हुए उनकी अचानक अभिनेता की तबीयत बिगड़ी नीचे पढ़ें पूरी डिटेल: 

    पवन कल्याण की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इमरान हाशमी

    बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक, इमरान हाशमी जब मुंबई के गोरेगांव में स्थित आरे कॉलोनी में अपनी पहली साउथ फिल्म OG की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान अभिनेता को थोड़ा डाउन फील हो रहा था, जिसके बाद उन्हें वहां पर मौजूद लोगों ने महाराष्ट्र में डेंगू केस बढ़ने की वजह से डॉक्टर से एडवाइज लेने के सलाह दी। मेडिकल कंसल्टेशन के बाद ये कन्फर्म हुआ कि अभिनेता को डेंगू हो गया है। 

    यह भी पढ़ें: 'जोखिम से डरता है बॉलीवुड', Adolescence की कामयाबी पर बोले Emraan Hashmi

    Emraan Hashmi

    Photo Credit- Instagram

    डॉक्टर के कन्फर्म करने के बाद इमरान हाशमी ने तुरंत ही प्रोड्यूसर्स को डेंगू के बारे में बताते हुए कहा कि वह कुछ समय के लिए वह सेट पर मौजूद नहीं रह पाएंगे। उन्होंने शूटिंग बीच में रुक जाने पर अपना खेद व्यक्त किया। हालांकि, प्रोडक्शन टीम ने एक्टर की स्थिति को समझा और पूरी तरह से सपोर्ट किया। 

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान हाशमी फिलहाल घर पर रेस्ट कर रहे हैं। अगर वह एक हफ्ते में डेंगू से रिकवर हो जाते हैं, तो वह फिल्म OG की शूटिंग रिज्यूम कर सकते हैं। 

    emraan hashmi

    Photo Credit- Instagram

    OG में किस तरह का है इरान हाशमी का रोल? 

    आपको बता दें कि टाइगर 3 के बाद इमरान हाशमी एक बार फिर से साउथ की बिग बजट फिल्म में विलेन की भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे। तेलुगु भाषा में बन रही गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म से अभिनेता का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें बढ़े हुए लंबे बालों के साथ माथे पर चोट और सिगार जलाते हुए वह बिल्कुल अलग ही लग रहे हैं। 

    इमरान हाशमी जहां इस फिल्म के विलेन हैं, तो वहीं मूवी में मुख्य भूमिका में पवन कल्याण नजर आएंगे। इसके अलावा प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज और श्रिया रेड्डी भी फिल्म का अहम हिस्सा है। 

    यह भी पढ़ें: 'मुझे सिर्फ KISS करना आता...', इस मूवी के बाद बदली थी Emraan Hashmi की इमेज