3 साल के बेटे को कैंसर होने पर टूट गए थे इमरान हाशमी! परिवार के लिए लिया था करियर से ब्रेक
रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ग्राउंड जीरो में फौजी के किरदार में नजर आएंगे। इन दिनों वह मूवी के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने उस समय के संघर्ष के बारे में बात की है जब उनके 3 साल के बेटो को कैंसर हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन रोमांटिक हीरो का जिक्र होगा, तो इमरान हाशमी का नाम जरूर लिया जाएगा। करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है। इन दिनों फैंस उनकी ग्राउंड जीरो मूवी का इंतजार कर रहे हैं। इसमें अभिनेता फौजी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी असल घटना पर आधारित है, जिसमें बीएसएफ के आतंकवादी गाजी बाबा को मारने के मिशन को दिखाया जाएगा। इन दिनों एक्टर मूवी के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर से ब्रेक लेने और बेटे को कैंसर होने के बारे में खुलकर बात की है।
इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर इस तरह छा गए थे कि लोग एक के बाद उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते थे। इतना ही नहीं उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली, लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्होंने करियर से ब्रेक लिया। हालांकि, ज्यादातर लोग इसके पीछे का कारण सही तरह से समझ नहीं पाए।
ये भी पढ़ें- पर्दे पर 'शाह बानो' का किरदार निभाएंगी Yami Gautam, इमरान हाशमी के साथ दिखाएंगी ऐतिहासिक कहानी
इमरान के 3 साल के बेटे को हुआ था कैंसर
अब, अभिनेता ने खुद इस बारे में बताया है कि उस ब्रेक के पीछे की असली वजह क्या थी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। इरमान ने खुलासा किया कि उनके जीवन के मुश्किल समय में से एक उनके बेटे अयान को कैंसर होना था।
इमरान ने अपने उस मुश्किल अनुभव को याद करते हुए कहा, 'वह हम सभी की जिंदगी में उथल-पुथल मचाने वाला समय था। उस समय अयान महज तीन साल का था। कोई खास लक्षण हमें देखने को नहीं मिले थे, लेकिन एक दिन अचानक पता चलता है कि आपके बच्चे को कैंसर है। यह एक बड़ी लड़ाई थी। इस दौरान मेरे दोस्तों और परिवार ने पूरा साथ दिया। खासतौर पर मेरी पत्नी ने। इसके बाद जो हुआ वह एक लंबी लड़ाई थी, क्योंकि इमरान को अपने बच्चे के लिए काम रोकना पड़ा था। उन्होंने इस बारे में ज्यादा विचार नहीं किया। एक्टर का कहना है कि फिल्म दोबारा भी चल सकती थीं, लेकिन परिवार सबसे पहले आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।