Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे सिर्फ KISS करना आता...', इस मूवी के बाद बदली थी Emraan Hashmi की इमेज

    बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इस वक्त अपनी आगामी फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच वह अपने एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं जो उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में फेस किए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सीरियल किसर के इमेज पर रिएक्शन दिया और बताया कि लोगों को लगता था कि वह एक्टिंग नहीं कर पाते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:24 AM (IST)
    Hero Image
    इमरान हाशमी ने किसर इमेज पर दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने फिल्मों में जब अपना करियर बनाया था, तब उन्हें लोग सीरियल किसर कहते थे। इसकी वजह मर्डर और अक्सर जैसी फिल्मों में उनका बोल्ड सीन था जिसने 2000 के शुरुआती दौर में हर किसी को हैरान कर दिया था। हालांकि, अब उन्होंने अपनी इमेज को बदल दिया है। अब वह अपने अभिनय के दम पर नाम कमा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, इमरान हाशमी ने खुलासा किया है कि सीरियल किसर की इमेज के चलते लोगों को लगता था कि उन्हें अभिनय नहीं आता है। मगर उस वक्त भी फैंस उन्हें इसलिए प्यार देते थे, क्योंकि लोग उनके किसर इमेज से नहीं बल्कि अभिनय से इंप्रेस थे। 

    पीक करियर पर बोले इमरान हाशमी

    रणवीर इलाहाबादिया के साथ बातचीत में इमरान हाशमी ने कहा, "यह 2008 से 2013 तक की बात है। मैंने चार से पांच बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं जैसे जन्नत 2, राज 2, राज 3, द डर्टी पिक्चर, मर्डर 2, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई वो सारी फिल्में (ये सभी फिल्में)। फिर मुझे एक समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म मिली जो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। पर लोगों को लगा कि 'अच्छा हमें तो लगा कि ये सिर्फ ऑन-स्क्रीन किस करता है, लेकिन इसको एक्टिंग भी आती है।"

    यह भी पढ़ें- 'बेवजह फिल्म में...', Emraan Hashmi को क्यों 'सीरियल किसर' टैग से हो गई थी नफरत? बोले- 'यह मेरी खुद की देन है'

    Photo Credit - Instagram

    शंघाई फिल्म के लिए मिली थी तारीफ 

    मर्डर स्टारर इमरान हाशमी ने आगे बताया कि कैसे उन्हें अपनी फिल्म शंघाई के लिए तारीफें मिलीं और लोगों को पता चला कि वह ऑन-स्क्रीन किस के अलावा एक्टिंग करना भी जानते हैं। बकौल अभिनेता, "वो फिल्म शंघाई थी। मुझे आलोचकों की प्रशंसा मिली। मुझे दोनों दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मिला। उस समय मेरा करियर सफलता के मामले में एक हाई प्वॉइंट पर था। अनुभव हमेशा अच्छे रहे हैं। अपने पूरे करियर के दौरान मेरे अनुभव बहुत खास रहे हैं।"

    Emraan Hashmi photos

    Photo Credit - Instagram

    इमरान हाशमी की आगामी फिल्म

    इमरान हाशमी की आगामी फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेता एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। वह इससे पहले ओटीटी सीरीज शोटाइम में दिखे थे। उन्होंने टाइगर 3 में विलेन की भूमिका निभाई दिखाई थी। दोनों में ही अभिनेता को उनकी परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा गया था।

    यह भी पढ़ें- '12 घंटे में दुनिया पलट...' Emraan Hashmi को डिनर टेबल पर पता चली थी बेटे को कैंसर होने की बात, 3 साल थी उम्र