Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेवजह फिल्म में...', Emraan Hashmi को क्यों 'सीरियल किसर' टैग से हो गई थी नफरत? बोले- 'यह मेरी खुद की देन है'

    मर्डर और अक्सर जैसी फिल्में करने के बाद इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को सीरियल किसर का टैग मिल गया था। ग्राउंड जीरो एक्टर ने एक हालिया इंटरव्यू में सीरियल किसर का टैग मिलने पर अपना रिएक्शन दिया है। इमरान का कहना है कि एक वक्त ऐसा था जब वह इस टैग से परेशान हो गए थे। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 11 Apr 2025 11:05 AM (IST)
    Hero Image
    सीरियल किसर का टैग मिलने पर बोले इमरान हाशमी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी बात इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की होती है तो माइंड में उनकी पिछली सीरियल किसर वाली इमेज आ जाती है। कुछ बोल्ड सीन्स के चलते इमरान हाशमी को फैंस ने सीरियल किसर का टैग दिया जो अब अभिनेत को सुनने में अच्छा नहीं लगता है। हाल ही में, अभिनेता ने सीरियल किसर के टैग मिलने पर अपने अंदर की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी फिल्मी दुनिया के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता है कि उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल जीता है। बावजूद इसके, उन्हें अक्सर सीरियल किसर का टैग दिया जाता है जो उन्हें बिल्कुल भी नहीं पसंद है। ग्राउंड जीरो का प्रमोशन कर रहे अभिनेता ने इस बारे में बात की है।

    सीरियल किसर टैग से परेशान इमरान हाशमी

    रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के पॉडकास्ट में इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या वह सीरियल किसर के टैग से परेशान हैं या नहीं। उन्होंने कहा, "एक समय था जब मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ा गंभीरता से लें, तो मुझे थोड़ा गुस्सा आता था। देखिए मेरे करियर का एक बड़ा हिस्सा 2003 से 2012 तक इमेज को इस तरह से दबाया गया था कि वो एक लेबल बन गया था, वो मार्केटिंग में इस्तमाल किया जाता था।"

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Emraan Hashmi की बीवी? लाइमलाइट से रहती हैं दूर, खूबसूरती में नहीं किसी से कम

    Photo Credit - Instagram

    राह बदलना मुश्किल

    इमरान हाशमी ने आगे कहा, "हर फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थीं और मीडिया में भी जब एक टैग लाइन आती थी तो मेरे नाम से पहले वो टैग आता था - सीरियल किसर। और यह मेरी खुद की देन है, मैंने खुद को दिया है। तो मैं किसी और को ब्लेम नहीं कर रहा हूं लेकिन ऐसा होता है। जब आप वो फेज में होते हैं, जहां पर वो फिल्में चलती हैं, फिर जब आप अपने अगले फेज में जाना चाहते हैं। आप चाहते हो कि लोग आपको बतौर एक्टर सीरियस लें।"

    Emraan Hashmi movie

    Photo Credit - Instagram

    घिसी-पिटी कहानी से चिढ़े इमरान

    इमरान हाशमी ने कहा, "आप उन फिल्मों को करने की कोशिश करते हैं जहां पर वो अलग पहलू लोगों को नजर आए लेकिन उसको देख कर वो भी फिर से उसी टैग पर आ जाते हैं कि अच्छा इसमें तो ये नहीं था। यार में कुछ और प्रेजेंट कर रहा हूं। मैं एक एक्टर हूं। मेरा काम है अलग-अलग किरदार आपके सामने पेश करना और आप फिर भी वही घिसी पिटी बातें ला रहे हो। वो कभी-कभी इस बात के साथ चिढ़ जाता था लेकिन मैं बहुत चिल रहा था। इतना कुछ प्रॉब्लम नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- Emraan Hashmi ने शेयर किया Awarapan 2 का टीजर? वीडियो देख फैंस बोले- 'बॉलीवुड का भगवान आ रहा है'