कौन हैं Emraan Hashmi की बीवी? लाइमलाइट से रहती हैं दूर, खूबसूरती में नहीं किसी से कम
स्टार वाइफ हो या फिर स्टार किड्स फिल्मी सितारों के साथ-साथ उनका परिवार भी लाइमलाइट में रहता है। मगर एक अभिनेता हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। वो अभिनेता हैं इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)। सिल्वर स्क्रीन पर रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर इमरान हाशमी की बीवी परवीन शहानी कौन हैं और क्या करती हैं चलिए आपको बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Who Is Emraan Hashmi Wife Parveen Shahani: इमरान हाशमी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। भले ही ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से उनकी छवि सीरियल किसर की रही है लेकिन उनकी रियल लाइफ रील से बिल्कुल अलग है। लाइमलाइट से थोड़ी दूरी पर रहने पर रहने वाले इमरान रियल लाइफ में वह वन-वुमन मैन हैं।
फिल्मी दुनिया में अक्सर हीरो के अफेयर की खबरें उड़ती रहती हैं, लेकिन इस तरह की अफवाहों में कभी भी इमरान हाशमी का नाम नहीं आया। वह अपनी बीवी परवीन शहानी (Parveen Shahani) के लिए वफादार रहे और अपने चाहने वालों का दिल चुराते रहे। इमरान भले ही बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं, लेकिन उनके स्टारडम का असर कभी भी उनकी बीवी परवीन पर नहीं पड़ा। वह हमेशा लाइमलाइट से दूरी बनाकर चलती हैं।
इमरान हाशमी की लव स्टोरी
इमरान हाशमी और परवीन शहानी बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे और दोनों ने करीब 6-7 साल तक डेटिंग भी की थी। जब वह फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने की मशक्कत कर रहे थे, तब परवीन ही थीं जो मजबूती के साथ उनके लिए खड़ी थीं। फिल्मों में आने के बाद इमरान की जो छवि बनी, उसका भी उनकी बीवी को कोई फर्क नहीं पड़ा। वह अपने पति का सपोर्ट करती रहीं। खुद अभिनेता ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्टर को Emraan Hashmi ने दिखाया था एटीट्यूड? अभिनेता को देखते ही फेर लिया था चेहरा
Emraan Hashmi with wife Parveen Shahani and son Ayan - Instagram
शादी के खिलाफ था परिवार
इमरान हाशमी ने परवीन शहानी से 2006 में शादी की थी। मगर ये शादी आसान नहीं थी। परवीन के परिवार को दिक्कत थी। सीरियल किसर की छवि के चलते उनका परिवार नहीं चाहता था कि परवीन इमरान से शादी करें। हालांकि, कपल की जिद्द के आगे किसी की नहीं चली। आज दोनों अपने बेटे अयान के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रहे हैं।
Emraan Hashmi with wife Parveen Shahani - Instagram
क्या करती हैं इमरान की पत्नी?
इमरान हाशमी की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। बहुत कम मौके होते हैं, जब वह अपने पति के साथ किसी इवेंट या फंक्शन में शरीक होती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह स्कूल टीचर रह चुकी हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी हैं, लेकिन बहुत कम पोस्ट ही अपलोड करती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 37.7 हजार लोग फॉलो करते हैं। उनका फीड बेटे अयान और पति इमरान की तस्वीरों-वीडियोज से भरे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।