'12 घंटे में दुनिया पलट...' Emraan Hashmi को डिनर टेबल पर पता चली थी बेटे को कैंसर होने की बात, 3 साल थी उम्र
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर किसी भी इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बहुत ही कम बात करते हैं। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू पर बेटे के कैंसर को लेकर बात की। दरअसल उनके 3 साल के बेटे को कैंसर के होने का पता चला था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आजकल कैंसर जैसी बीमारी के मामले रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी उन लोगों में से हैं जो अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना पसंद करते हैं। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे अयान की कैंसर से लड़ाई के बारे में बात की।
साल 2014 में बेटे को हुआ था कैंसर
इमरान के बेटे की उम्र उस समय 4 साल से कुछ कम थी जब उन्हें फर्स्ट स्टेज का कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इस पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि उनकी पूरी दुनिया उस 12 घंटे में पलट गई। ये जानने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में खूब रोए। अयान को साल 2014 में कैंसर हुआ था, हालांकि अब वो इससे जंग जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 'बेवजह फिल्म में...', Emraan Hashmi को क्यों 'सीरियल किसर' टैग से हो गई थी नफरत? बोले- 'यह मेरी खुद की देन है'
View this post on Instagram
सदमे में चला गया था परिवार
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर बात करते हुए इमरान ने बताया कि फैमिली डिनर के दौरान उन्हें पता चला कि उनके बेटे को कैंसर है। उस समय को याद करते हुए इमरान ने कहा,"13 जनवरी को हम ताज लैंड्स में ब्रंच के लिए गए थे। मेरे बेटे को टेबल पर अपना पहला लक्षण दिखाई दिया। उसने मेरी पत्नी से उसके साथ आने के लिए कहा क्योंकि उसने अपने पेशाब में खून देखा था। यह पहला लक्षण था, और उस पल से हमारा खुशनुमा ब्रंच एक बुरे सपने में बदल गया। तीन घंटे के भीतर,हम एक डॉक्टर के क्लिनिक में थे। डॉक्टर ने हमें बताया कि हमारे बेटे को कैंसर है। हमें अगले दिन उसका ऑपरेशन करवाना पड़ा और फिर कीमोथेरेपी करवानी पड़ी। मेरी पूरी दुनिया बारह घंटों में पलट गई।"
बेटे ने लिखी है इस पर किताब
उन्होंने बताया कि उस समय उनका बेटा 3 साल और 10 महीने का था और अभिनेता अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में टॉप पर थे। उन्होंने कहा, "मैं सोचता रहा 'मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ?' इमोशनल होते हुए इमरान ने कहा कि भले ही उनके बेटे को यह सब याद न हो, लेकिन उन्हें हर पल याद है। अयान अब 15 साल के हो गए हैं। उन्होंने दूसरे कैंसर पेसेंट्स के परिवारों को प्रेरित करने के लिए इस पर एक किताब भी लिखी है। उन्होंने कहा,"मुझे नहीं लगता कि मैं इसे पढ़ पाऊंगा या उस समय को याद कर पाऊंगा। जाहिर है, मुझे सब कुछ याद है, लेकिन इसे प्रिंटेड तौर पर पढ़ना मेरे लिए बहुत दर्दनाक है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।