Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki: Shah Rukh Khan के फैंस ने थिएटर के बाहर छोड़े पटाखे, अब किंग खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 12:04 PM (IST)

    Dunki आज 21 दिसंबर को साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी रिलीज हो गई है। शाह रुख के फैंस इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख कर भी आ चुके हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिले जिसमें फैंस थिएटर के बाहर जश्न मनाते हुए डांस करते हुए और पटाखे छोड़ते नजर आए। यह वीडियो देखने के बाद अब किंग खान का रिएक्शन भी सामने आया है।

    Hero Image
    शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शाह रुख खान के फैंस इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख कर भी आ चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब फैंस का ऐसा रिएक्शन देखने के बाद किंग खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2023 की शुरुआत में शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी। इसके बाद 'जवान' आई और अब 'डंकी' रिलीज हो गई है। उनकी पहली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। 'डंकी' का पहला शो सुबह 5:55 पर रखा गया, जिसके बाद अब इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। गेटी गैलेक्सी के बाहर कुछ फैंस ने डांस किया, तो कुछ ने पटाखे छोड़े। इस पर अब शाह रुख का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

    यह भी पढ़ें: Dunki Box Office Prediction: सिनेमाघरों में पहुंची शाह रुख खान की डंकी, क्या टूटेगा 'जवान' का ओपनिंग रिकॉर्ड?

    शाह रुख खान ने दिया रिएक्शन

    साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। ऐसे में अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए इस फिल्म का पहला शो सुबह 5:55 बजे का रखा गया था। ऐसे में यह सिनेमा हॉल के इतिहास का सबसे पहला शो बन गया।

    जो लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने सिनेमा हॉल पहुंचे उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले। इन वीडियो में फैंस गेटी गैलेक्सी के बाहर डांस करते हुए, डंकी का पोस्टर पकड़े हुए और पटाखे जलाते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो देखने के बाद किंग खान भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।

    फैंस का अदा किया शुक्रिया

    शाह रुख खान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फैंस की वीडियो शेयर करते हुए लिखा धन्यवाद दोस्तों और लड़कियों, अच्छा शो रहा और आशा करता हूं कि डंकी से आप सभी का मनोरंजन होगा। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा 'अब जाओ और फिल्म देखो या तुम थिएटर के बाहर कुश्ती करते रहोगे'।

    यह भी पढ़ें: Dunki: बमन ईरानी ने बताया Shah Rukh Khan संग काम करने का अनुभव, राजकुमार हिरानी के लिए कही ये बात