Dunki: बमन ईरानी ने बताया Shah Rukh Khan संग काम करने का अनुभव, राजकुमार हिरानी के लिए कही ये बात
Dunki साल के खत्म होने से पहले शाह रुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहला शो देखने के बाद दर्शकों से इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अब इस फिल्म में कैमियो भूमिका निभा चुके अभिनेता बमन ईरानी ने किंग खान संग काम करने के अनुभव को शेयर किया है। साथ ही राजकुमार हिरानी को लेकर भी बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki: 'पठान' और 'जवान' के बाद अब शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस साल रिलीज हुई किंग खान की पहली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। ऐसे में अब यह देखना होगा कि साल के आखिर में रिलीज हुई यह मूवी क्या तूफान लाती है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों से इसको मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
अब फिल्म 'डंकी' में शाह रुख खान के साथ काम कर चुके अभिनेता बमन ईरानी ने उनके बारे में खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया है कि उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा अनुभव होता है।
डंकी बनाएगी 'हैट्रिक'
हाल ही में, इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में, अभिनेता बमन ईरानी ने शाह रुख खान और उनकी इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की है। बता दें कि 'डंकी' में बमन ईरानी ने कैमियो भूमिका निभाई है। बमन ईरानी ने इंटरव्यू में बताया कि कैसे किंग खान के साथ काम करना एक मनोरंजक अनुभव बन जाता है, क्योंकि वह सेट पर जबरदस्त उत्साह लाते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि डंकी शाह रुख खान के लिए 'हैट्रिक' बनाएगी। अभिनेता ने आगे बताया कि उनके साथ काम करना एक ट्रैक पर जाने जैसा लगता है।
View this post on Instagram
राजकुमार हिरानी के लिए कही ये बात
राजकुमार हिरानी के बारे में बात करते हुए बमन ने कहा कि 'मुझे उससे बहुत प्यार है। राजू (राजकुमार हिरानी) इंडस्ट्री में मेरे सबसे प्यारे दोस्तों में से एक है, इसलिए यह मेरे लिए बहुत खास फिल्म है। मैंने फिल्म में एक कैमियो भूमिका निभाई है, लेकिन शाह रुख के साथ काम करना बहुत मजेदार है। वह सेट पर बहुत एनर्जी के साथ आते हैं और अपने आस-पास मौजूद सभी लोगों के साथ उत्साह पूर्वक व्यवहार करते हैं। वह सभी को ऐसा महसूस कराते हैं जैसे हम ट्रैक पर हैं। साथ ही, अपना बेस्ट प्रदर्शन भी देते हैं।
गेटी गैलेक्सी के बाहर छोड़े पटाखे
बता दें कि बमन ईरानी, शाह रुख खान के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं। इस फिल्म का पहला शो सुबह 5:55 बजे का रखा गया था। ऐसे में फैंस ने मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर डांस करते हुए भी नजर आए। साथ ही पटाखे भी छोड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।