Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Release: 21 तारीख को धुलेगा Zero का दाग, Shah Rukh Khan की 'डंकी' रचेगी इतिहास?

    Dunki On 21 December शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी इस साल की उनकी तीसरी मूवीज है। इससे पहले वह पठान और जवान जैसी हिट मूवीज दे चुके हैं। कल यानी 21 दिसंबर को डंकी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 21 दिसंबर की तारीख शाह रुख खान के फिल्मी करियर पर एक बड़ा दाग है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 20 Dec 2023 07:03 PM (IST)
    Hero Image
    जीरो और डंकी में है ये समानता (Photo Credit-instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Dunki Release: इस साल 'पठान और जवान' जैसी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाले शाह रुख खान अपनी तीसरी फिल्म की रिलीज के पूरी तरह से तैयार हैं। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' इस साल की शाह रुख की तीसरी फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मूवी को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है। कल यानी 21 दिसंबर को 'डंकी' बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, लेकिन 21 दिसंबर वो तारीख है जो आज भी शाह रुख खान के सीने में सूल की तरह चुभती है।

    21 दिसंबर को लगा था शाह रुख खान के फिल्मी करियर पर ग्रहण

    फिल्म 'डंकी' को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। हर कोई शाह रुख खान की इस फिल्म की रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 21 दिसंबर को रिलीज होने की वजह से 'डंकी' को लेकर फैंस को थोड़ा डर लग रहा है।

    दरअसल 5 साल पहले शाह रुख की पॉपुलर फिल्म 'जीरो' 21 दिसंबर को ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। आलम ये रहा कि जीरो किंग खान के करियर पर एक बड़ा दाग बन गई, एक्टर की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और उनके करियर की सबसे खराब मूवीज में शुमार हुई।

    'जीरो' से शाह रुख खान के फिल्मी करियर पर एक ग्रहण सा लग गया और इसके बाद अभिनेता ने 5 साल फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि इस साल 'पठान' की रिलीज से शाह रुख ने धमाकेदार वापसी कर हर किसी का दिल जीत लिया।

    ऐसा रहा था 'जीरो' का कलेक्शन

    21 दिसंबर 2018 को डायरेक्टर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी 'जीरो' आई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर 90.28 करोड़ का कारोबार किया था। शाह रुख के स्टारडम के हिसाब से फिल्म की ये कमाई बेहद खराब आंकी गई।

    इतना ही नहीं फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस ने जीरो को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया। ऐसे में अब 21 दिसंबर को शाह रुख खान 'डंकी' को लेकर लौट रहे हैं। देखना ये दिलचस्प रहेगा कि 21 दिसंबर को क्या 'डंकी' किंग खान के 'जीरो' को दाग को धो पाएगी या नहीं।

    ये भी पढ़ें- Aquaman 2: 'सालार' और Dunki को टक्कर देगी ये देगी 'एक्वामैन 2', फैंस में हॉलीवुड फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज