Aquaman 2: 'सालार' और Dunki को टक्कर देगी ये देगी 'एक्वामैन 2', फैंस में हॉलीवुड फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज
Aquaman And The Lost Kingdom आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में डंकी और सालार जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन मूवीज को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन इन दोनों फिल्मों को टक्कर देने के लिए हॉलीवुड सुपरस्टार जेसन मोमोआ की अपकमिंग फिल्म एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम ने अपनी कमर कस ली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jason Momoma Aquaman 2 Release: फैंस का निगाहें आने वाले दिनों में रिलीज होने वालीं शाह रुख खान स्टारर 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' पर बनी हुई हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
लेकिन हॉलीवुड सुपरस्टार जेसन मोमोआ ने डंकी और सालार को टक्कर देने के पूरा मन बना लिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' इन दोनों मूवीज के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश करने के लिए तैयार है।
डंकी और सालार से एक्वामैन 2 का सामना
इस साल 'पठान और जवान' जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर मूवीज देने वाले शाह रुख खान की अगली फिल्म 'डंकी' है। इस मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बना हुआ है। शाह रुख की डंकी 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। जबकि 22 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार प्रभास 'सालार' फिल्म से धमाकेदार कमबैक करने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं।
लेकिन इन दोनों मूवीज को हॉलीवुड फिल्म 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' कांटे टक्कर देती हुई नजर आ सकती है। 22 दिसंबर को 'एक्वामैन पार्ट-2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। भारत में हमेशा से हॉलीवुड फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया है। ऐसे में 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
उस आधार पर ये भी कहा जा सकता है कि जेसन मोमोआ की 'एक्वामैन 2' डंकी और सालार के बॉक्स ऑफिस गणित को बिगाड़ सकती है। बता दें कि इससे पहले इस फिल्म के पहले पार्ट एक्वामैन ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया है और फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है।
क्रिसमस पर सिनेमाघरों में होगा धमाका
मूवी | रिलीज डेट |
डंकी | 21 दिसंबर 2023 |
सालार | 22 दिंसबर 2023 |
एक्वामैन 2 | 22 दिसंबर 2023 |
'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' की शानदार एडवांस बुकिंग कलेक्शन
भारत में 'डंकी और सालार' को ज्यादा संख्या में स्क्रीनिंग मिल चुकी हैं, जिसके आधार पर 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' को इंडिया में लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि कम स्क्रीन्स पर भी जेसन मोमोआ की ये मूवी दर्शकों को जमकर एंटरटेन करती हुई नजर आ सकती है।
गौर करें 'एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम' की वर्ल्डवाइड एंडवांस बुकिंग कलेक्शन की तरफ तो इंग्लिश ट्रेड एनालिस्ट लुईज फर्नांडो के अनुसार अब तक 'एक्वामैन 2' रिलीज से पहले 977K डॉलर की प्री बुकिंग कमाई कर चुकी है, जोकि भारतीय मुद्रा के अनुसार 8 करोड़ 13 लाख 3 हजार के आस-पास होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।