Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Doctor G song Har Jagah Tu Released: आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह का रोमांटिक सॉन्ग 'हर जगह तू' हुआ रिलीज

    By JagranEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 05:34 PM (IST)

    Ayushmann Khurrana- Rakul Preet Singh Doctor G song Har Jagah Tu Released आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डॉक्टर जी को लेकर चर्चा में बने ...और पढ़ें

    Doctor G song Har Jagah Tu Released, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ayushmann Khurrana- Rakul Preet Singh Doctor G song Har Jagah Tu Released: आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म डॉक्टर जी का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस की तरह से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला । हमेशा की तरह आयुष्मान ने इस बार फिर एक अनछुए सामाजिक मुद्दे पर फिल्म की है। ट्रेलर जारी होने के बाद से एक्टर के फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का पहला सॉन्ग 'हर जगह तू' जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रकुल प्रीत के प्यार में बावरे हुए आयुष्मान

    गाने में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सॉन्ग की शुरुआत में दोनों जेंडर इक्वालिटी के मुद्दे पर नोक-झोक करते हुए दिखते हैं। इसके बाद उनकी मेडिकल कैंपस लाइफ की झलक भी देखने को मिलती है। 'हर जगह तू' में आयुष्मान खुराना का किरदार उदय गुप्ता, अपनी क्लासमेट रकुल प्रीत सिंह के कैरेक्टर फातिमा सिद्दीकी के प्यार में खोया हुआ नजर आ रहा है। यहां देखें डॉक्टर जी का यह गाना,

    सुल्तान सुलेमानी ने किया कंपोज

    डॉक्टर जी के गाने 'हर जगह तू' को सुल्तान सुलेमानी ने कंपोज किया है, जबकि बोल कुमार ने लिखे हैं। वहीं, राज बर्मन ने अपनी सुरीली आवाज में इसे गाया है। डॉक्टर जी जंगली पिक्चर्स द्वारा बनाई गई फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह के अलावा वेटरन एक्ट्रेस शेफाली शाह और शीबा चढ्ढा भी नजर आने वाली हैं। डॉक्टर जी की शूटिंग उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में की गई। फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके डायलॉग्स सुमित सक्सेना ने लिखे हैं।

    फिल्म की कहानी

    डॉक्टर जी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना एक गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) का रोल निभा रहें हैं। फिल्म में आयुष्मान एक मेल डॉक्टर होने पर गायनेकोलॉजिस्ट बनने की परेशानियों से जूझते हुए नजर आएंगे। वह हड्डियों के डॉक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें गायनोकोलॉजी की फील्ड मिल जाती है। फिल्म उनके इसी जद्दोजहद के ईर्द-गिर्द घूमती है। 

     यह भी पढ़ें- Sonpari: 'सोनपरी' की 'सोना आंटी' का 18 सालों बाद बदल चुका है पूरा लुक, इस वजह से करियर के पीक पर छोड़ दी थी एक्टिंग

    Netflix 2022: दिवाली से पहले ही नेटफ्लिक्स ने दिया बंपर सरप्राइज, एक साथ जारी किया 12 फिल्मों और वेब सीरीज का टीजर