Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonpari: 'सोनपरी' की 'सोना आंटी' का 18 सालों बाद बदल चुका है पूरा लुक, इस वजह से करियर के पीक पर छोड़ दी थी एक्टिंग

    By JagranEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 01:52 PM (IST)

    Television show Sonpari fame Sona Aunty aka Mrinal Kulkarni then and now टीवी शो सोनपरी बच्चों के बीच बेहद पॉपुलर शो रहा था। शो के किरदार फ्रूटी और उसकी सोनी आंटी का तो लगभग हर बच्चा फैन था लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अब क्या कर रही हैं?

    Hero Image
    Television show Sonpari fame Sona Aunty aka Mrinal Kulkarni then and now, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Television show Sonpari fame Sona Aunty aka Mrinal Kulkarni then and now: साल 2000 में शुरू हुआ स्टार प्लस का सिटकॉम शो सोनपरी टीवी का बेहद पॉपुलर शो रहा था। सोनपरी का हर एक किरदार बच्चों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ। शो के लीड कैरेक्टर फ्रूटी और उसकी जादूगर आंटी सोनपरी थे। दोनों की बॉन्डिंग और प्यार भरी दोस्ती दर्शकों को काफी पसंद आई थी। लगभग चार सालों तक टीवी पर अच्छा चलने के बाद सोनपरी साल 2004 में बंद हो गया, लेकिन क्या आप जानते सालों बाद अब शो की सोनपरी क्या कर रही हैं और अब वो कैसी दिखती हैं। आइए हम आपको बताते हैं उनके बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृणाल कुलकर्णी बनी थीं सोनपरी

    शो में सोनपरी का किरदार एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी ने निभाया था। मृणाल मराठी फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें सोनपरी ने दिलाई। 21 जून 1968 को जन्मी मृणाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 16 की उम्र में की थी।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Mrinal Kulkarni (@mrinalmrinal2)

    नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

    मृणाल कुलकर्णी भले ही सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो, लेकिन वह कभी भी हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं। मास्टर्स की पढ़ाई पूर करने के बाद वह वह फिलॉस्फर बनना चाहती थीं, लेकिन उस वक्त उन्हें एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे और इस तरह वह एक्टिंग की दुनिया में आ गईं।

    इन प्रोजेक्ट्स में आ चुकी हैं नजर

    सोनपरी के अलावा मृणाल ने कई मराठी और हिंदी सीरियल में भी काम किया है। इनमें स्वामी, श्रीकांत, द ग्रेट मराठा, हसरतें, द्रौपदी, मीराबाई, टीचर, खेल और स्पर्श जैसे टीवी शो शामिल हैं। इसके अलावा वह आशिक, ए रेनी डे और कुछ मीठा हो जाए जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

    बचपन के दोस्त संग रचाई शादी

    मृणाल कुलकर्णी ने अपने करियर के पीक पर होते हुए भी एक्टिंग छोड़ दी और 1990 में अपने बचपन के दोस्त रुचिर कुलकर्णी संग शादी कर ली। उनका एक बेटा भी है विराजस, जो मराठी एक्टर है। सीरियल और फिल्मों में काम करने के बाद मृणाल ने एक्टिंग छोड़ दी और अब वह मराठी फिल्मों का निर्देशन करती हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner