Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Do Aur Do Pyaar Teaser: 'दो और दो प्यार' का टीजर हुआ रिलीज, बोल्ड अंदाज में नजर आईं Vidya Balan

    विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म दो और दो प्यार का काफी समय से बज बना हुआ है। हर कोई इस मूवी में एक्ट्रेस को देखने के लिए उत्सुक है। अब इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। इस टीजर में विद्या बालन का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही इलियाना भी प्रतीक के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आ रही हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Thu, 21 Mar 2024 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    दो और दो प्यार मूवी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 में कई धमाकेदार फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इन्हीं में से एक विद्या बालन स्टारर फिल्म 'दो और दो प्यार' भी है। इस मूवी का फैंस काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए आज गुरुवार को इसका टीजर भी जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रोम कॉम मूवी का टीजर देखने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं। इस फिल्म में एक ऐसी स्टोरी देखने को मिलने वाली है, जिसमें सरप्राइज के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलने वाला है। यह मूवी कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Do Aur Do Pyaar: करीना से डरीं विद्या बालन? खिसकी 'दो और दो प्यार' की रिलीज डेट, अब Janhvi Kapoor से होगी टक्कर

    क्या दिखाया गया है इसके टीजर में

    'दो और दो प्यार' का निर्देशन अवॉर्ड विनिंग ऐड फिल्म मेकर शीर्ष गुहा ठाकुरता ने किया है। इस मूवी में विद्या बालन के अलावा प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। टीजर में विद्या बालन की जोड़ी सेंथिल राममूर्ति के साथ दिखाई दे रही है। वहीं, इलियाना, प्रतीक के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Applause Entertainment (@applausesocial)

    इसके टीजर में आपको हंसी, रोमांस और मॉडर्न रिलेशनशिप की कॉम्प्लिकेशन से जुड़ी हुई कई चीजें देखने को मिलने वाली हैं। इसमें विद्या का एक बार फिर बोल्ड अंदाज देखने को मिलने वाला है। एक्ट्रेस ने इसका टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस गर्मी में, प्यार के साथ उस गर्मी को महसूस करें जो आश्चर्यजनक, भ्रमित करने वाली है"।

    कब रिलीज होगी मूवी

    बता दें कि 'दो और दो प्यार' अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। पहले यह मूवी 29 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी। अब यह मूवी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Prateek Gandhi के साथ इश्क लड़ाएंगी Vidya Balan, नई फिल्म का हुआ एलान, रिलीज होगी भी आउट