Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prateek Gandhi के साथ इश्क लड़ाएंगी Vidya Balan, नई फिल्म का हुआ एलान, रिलीज होगी भी आउट

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 12:12 PM (IST)

    बॉलीवुड में लीक से हटकर कंटेंट देने के लिए मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्मों का उनके फैंस को काफी इंतजार रहता है। अक्सर वुमन ओरिएंटेड फिल्में करने के लिए मशहूर विद्या बालन ने कुछ ग्लैमरस फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वहीं बर्फी एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज को भी लोग भूले नहीं हैं। इन दो टैलेंटेड एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म का एलान हो चुका है।

    Hero Image
    विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलिया डीक्रूज और सेंधिल राममूर्ति की फिल्म 'दो और दो प्यार'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) की अनोखी जोड़ी देखने के बाद फैंस को अब एक और फिल्म में बेमेल जोड़ी देखने को मिलेगी। यह जोड़ी होगी विद्या बालन (Vidya Balan) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या और इलियाना की नई फिल्म का एलान

    बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक वुमन एम्पावरमेंट से जुड़ी फिल्में देने वाली विद्या बालन की फिल्म का फैंस को काफी इंतजार रहता है। एक्ट्रेस ने 'कहानी', 'द डर्टी पिक्चर' और 'भूल भुलैया' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अब वह अपने यूजर्स को 'दो और दो प्यार' से एंटरटेन करेंगी। एक्ट्रेस की इस अपकमिंग फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आया है। यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें विद्या के अलावा 'बर्फी' एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी।

    इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

    एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्टर शेयर किया है। इसमें उनकी जोड़ी प्रतीक गांधी के साथ बनी दिख रही है। वहीं, इलियाना डीक्रूज, सेंधिल राममूर्ति के साथ पेयरिंग में नजर आ रही हैं। इसके पहले एक्टर्स ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा, 'दो और दो मिलेंगे। प्यार के राज खुलेंगे। कल सुबह 11 बजे। इंतजार करिये।'

    श्रीशा गुहू थकुर्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दो और दो प्यार' की रिलीज डेट ज्यादा दूर नहीं है। फिल्म इस साल 29 मार्च को रिलीज होगी। 

    फैंस हुए एक्साइटेड

    विद्या बालन और इलियाना डीक्रूज की नई फिल्म के एलान और इस फ्रेश पेयर को देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। किसी ने शिल्पा शेट्टी स्टाइल में कमेंट किया 'सुपर से भी ऊपर', तो किसी ने लिखा कि इस कॉमेडी मूवी को देखने का इंतजार नहीं होता।

    यह भी पढ़ें: गॉगल्स में टशन, सिर पर ताज... Priyanka Chopra और निक जोनस ने इस तरह सेलिब्रेट किया लिटिल एंजल का सेकंड बर्थ डे