Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Do Aur Do Pyaar: करीना से डरीं विद्या बालन? खिसकी 'दो और दो प्यार' की रिलीज डेट, अब Janhvi Kapoor से होगी टक्कर

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 12:26 PM (IST)

    Do Aur Do Pyaar में Vidya Balan और इलियाना डिक्रूज एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। हाल ही में फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी और रिलीज डेट का भी एलान किया गया था। फिल्म मार्च में करीना कपूर खान की फिल्म से टकराने वाली थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। विद्या बालन स्टारर फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है।

    Hero Image
    दो और दो प्यार की रिलीज डेट बदली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Do Aur Do Pyaar New Release Date: साल 2024 बड़े-बड़े सितारों से सजी अपकमिंग फिल्मों से गुलजार रहेगा। आने वाले समय में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से एक शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) भी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी साल जनवरी में 'दो और दो प्यार' फिल्म की घोषणा हुई थी। एक मोशन पोस्टर शेयर किया गया था और कास्ट के साथ-साथ रिलीज डेट रिवील की गई थी। फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan), इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz), प्रतीक गांधी और सेंधिल राममुर्ति जैसे सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस रोमांटिक थ्रिलर को 29 मार्च 2024 को रिलीज किया जाना था।

    विद्या बालन स्टारर फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन

    एक तरफ ऑडियंस 'द लवर्स' (The Lovers) पर आधारित 'दो और दो प्यार' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, दूसरी ओर रिलीज के 18 दिन पहले ही डेट बदल दी गई। जी हां, अब फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में नहीं आएगी। फिल्म को अप्रैल में रिलीज किया जाएगा।

    इस दिन थिएटर्स में आएगा दो और दो प्यार 

    11 मार्च 2024 को विद्या बालन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आगामी फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ अभिनेत्री ने नई रिलीज डेट का एलान किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "प्यार अप्रत्याशित हो सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से नशीला होता है।" मूवी 29 मार्च की जगह 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Applause Entertainment (@applausesocial)

    यह भी पढ़ें- Vidya Balan के नाम पर सोशल मीडिया में ठगी, एक्ट्रेस ने मुंबई में दर्ज करवाई FIR

    जाह्नवी कपूर की फिल्म से टकराएगी दो और दो प्यार

    पहले विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' (Crew) से टकराने वाली थी, क्योंकि यह भी 29 मार्च को रिलीज हो रही है। टीजर आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर क्रेज काफी बढ़ा है। ऐसे में 'दो और दो प्यार' का 'क्रू' से टकराना शायद उल्टा पड़ सकता था।

    खैर, करीना कपूर की फिल्म न सही, लेकिन 'दो और दो प्यार' का मुकाबला जाह्नवी कपूर की फिल्म से होगा। जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी विद्या बालन की फिल्म के साथ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

    यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiya 3: कार्तिक की फिल्म में भूत भगाने आ रहे हैं 'छोटे मियां', राजपाल यादव को करेंगे रिप्लेस?