Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiya 3: कार्तिक की फिल्म में भूत भगाने आ रहे हैं 'छोटे मियां', राजपाल यादव को करेंगे रिप्लेस?

    कार्तिक आर्यन और बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर फैंस में गजब की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। तगड़ी स्टारकास्ट से सजी इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म का प्लॉट बंगाली फैमिली पर ही आधारित होगा। वहीं शूटिंग शुरू होने के साथ ही इसकी स्टार में जुड़े नए चेहरे का नाम भी रिवील कर दिया गया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 10 Mar 2024 05:28 PM (IST)
    Hero Image
    कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3'. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया का तेजी से विस्तार हुआ है। इन्फ्लुएंसर्स से लेकर यूट्यूबर्स तक को अब रियलिटी शो, टेलीविजन और यहां तक कि फिल्मों के लिए भी अप्रोच किया जा रहा है। 'बिग बॉस' और फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' इसका सटीक उदाहरण हैं, जिसमें यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को बड़ा मौका दिया गया। अब हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'भूल भुलैया 3' में भी एक फेमस यूट्यूबर की कॉमेडी देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भूलभुलैया 3' में हुई एक और एंट्री

    कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'भूल भुलैया 3' को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी बज बना है। मूवी की स्टार कास्ट को लेकर अक्सर कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है। कुछ दिन पहले मेकर्स ने मंजुलिका यानी विद्या बालन (Vidya Balan) का कमबैक इस हिट फ्रेंचाइजी में कन्फर्म किया था। इसी के साथ लीड एक्ट्रेस के लिए तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का नाम भी कन्फर्म हो चुका है। अब 'भूल भुलैया' की टीम में एक पॉपुलर यूट्यूबर की एंट्री भी पक्की हो गई है। 

    'छोटे मियां' भी करेंगे कॉमेडी

    पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया सेंसेशन अरुन कुशवाह (Arun Kushwah) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से फोटो शेयर की है, जो उनके फिल्म में होने की बात को पक्का करता है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। साथ में नजरबट्टू और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Arun Kushwah (@iamchotemiyan)

    फैंस ने दी बधाई

    अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनने वाली 'भूल भुलैया 3' के लिए अरुण कुशवाह के इस पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने उन्हें बधाई दी है। अपने फेवरेट को बड़े पर्दे पर देखने और कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। 

    यह भी पढ़ें: साड़ी में Janhvi Kapoor ने लगाया हॉटनेस का ऐसा तड़का, फैंस बोले- 'रिहाना ने आपके लिए ही लिखा था गाना'