Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3: शूटिंग से पहले व्हीलचेयर पर नजर आए डायरेक्टर Anees Bazmee, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

    कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। अब शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर सामने आई है जिसमें फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी व्हीलचेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद उनके फैंस भी चिंता में आ गए हैं। फोटो में देखने को मिला की उनके पैर में चोट लगी है।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sat, 09 Mar 2024 10:24 PM (IST)
    Hero Image
    भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'भूल भुलैया' और 'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त सफलता के बाद अब इस हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'भूल भुलैया 3' आने वाली है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर पहली भूल भुलैया फिल्म हिट रही। वहीं, अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर 'भूल भुलैया 2' ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी तीसरी कड़ी यानी भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू हो गई है। इसमें कार्तिक आर्यन रूह बाबा की भूमिका निभा रहे हैं और विद्या बालन मंजुलिका बनकर लौट रही हैं। अब शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर सामने आई है, जिसमें अनीस बज्मी व्हीलचेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग से पहले Kartik Aaryan ने घर में की पूजा, कहा- 'करियर की सबसे बड़ी फिल्म...'

    पहले दिन व्हीलचेयर पर पहुंचे निर्देशक

    नई कास्ट के साथ आज 9 मार्च को कार्तिक आर्यन और अनीस बज्मी ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठकर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि उनके पैर में चोट लगी हुई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anees Bazmee (@aneesbazmee)

    इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरा हैप्पी प्लेस'। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस चिंता में आ गए हैं और साथ ही उन्हें ऑल द बेस्ट बोल रहे हैं।

    कब रिलीज होगी 'भूल भुलैया 3'?

    इससे पहले कार्तिक आर्यन ने भी शूटिंग पर जाने से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया और पूजा की थी। बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित भी नजर आ सकती हैं, जो फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। इनके अलावा फिल्म में एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। 'भूल भुलैया 3' को लेकर ये कहा जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ Kartik Aaryan ने जताई फूड ब्लॉगर बनने की इच्छा, फैंस बोले- हम खाना ही छोड़ देंगे...?