Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2 के बाद 400 करोड़ की इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बने Diljit Dosanjh, अब साउथ में लगेगा पंजाब का तड़का

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:37 AM (IST)

    दिलजीत दोसांझ सरदार जी-3 के बाद अब जल्द ही सनी देओल और वरुण धवन के साथ मूवी बॉर्डर-2 में नजर आने वाले हैं। हालांकि इस बीच ही अब पंजाब और बॉलीवुड में कदम जमाने के बाद दिलजीत दोसांझ ने साउथ का रुख भी कर दिया है। वह जल्द ही एक बहुत बड़ी साउथ की सीक्वल का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ इस बड़ी साउथ सीक्वल का बने हिस्सा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब से निकलकर दिलजीत दोसांझ अब एक ग्लोबल नाम बन चुके हैं। एक्टिंग से लेकर सिंगिंग की दुनिया तक में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। बीते दिनों सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने की वजह से दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए थे। खबर थी कि उन्हें फिल्म बॉर्डर-2 से बाहर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अगले ही दिन उन्होंने सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगाते हुए एक देशभक्ति फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया था। बॉर्डर 2 के बाद अब हाल ही में दिलजीत दोसांझ के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है। दिलजीत दोसांझ जिस साउथ फिल्म के लिए काम कर रहे हैं, वह बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली साउथ फिल्म का सीक्वल है।

    दिलजीत दोसांझ के हाथ लगी ये बड़ी साउथ फिल्म

    दिलजीत दोसांझ ने कुछ घंटे पहले ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 2022 में आई ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' के सीक्वल 'कांतारा-चैप्टर-1' में अपनी एंट्री पक्की बताई है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस बड़ी साउथ फिल्म के सीक्वल से दिलजीत दोसांझ बतौर एक्टर नहीं, बल्कि एक सिंगर के तौर पर जुड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- Kantara Chapter1 के नए टीजर ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कनें, बस कुछ ही दिनों में होगी रिलीज

    पंजाबी एक्टर ने जो अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, उसमें वह रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ऋषभ शेट्टी से मिले और जैसे ही उन्होंने दिलजीत को बिग फैन कहा, सिंगर ने उन्हें तुरंत कहा, 'हम आपके फैन हैं, कांतारा' जैसी फिल्म बनाई है। वीडियो में दिलजीत दोसांझ पेपर पर कुछ लिखकर और साथ ही रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गाना गाते दिख रहे हैं। उन्हें फोन पर मेकर्स ने 'तांडव' गाने के लिए कॉम्प्लीमेंट में भी दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    ये गाना सुनकर सुनकर रो दिए थे दिलजीत दोसांझ

    इस वीडियो को शेयर करे हुए पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, "बड़े भाई ऋषभ शेट्टी के साथ। उस आदमी को सैल्यूट है, जिन्होंने कांतारा जैसी मास्टरपीस बनाई है। मेरा इस फिल्म से ऐसा पर्सनल कनेक्शन है, जिसके बारे में मैं बता नहीं सकता, लेकिन मुझे याद है जब मैंने वाराह रूपम गाना सुना था, तो मैं खुशी के मारे रो दिया था। मैं कांतारा चैप्टर 1 को 2 अक्टूबर को थिएटर में देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं"।

    उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए ऋषभ शेट्टी ने लिखा, "दिलजीत दोसांझ के साथ कांतारा के एल्बम के लिए हाथ मिलाकर बहुत खुश हूं। शिव जी की कृपा से सबकुछ अच्छा हुआ है। पाजी आपको ढेर सारा प्यार। शिव का एक और भक्त कांतारा से मिला। आपको बता दें कि कन्नड़ भाषा में बनी मूवी की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि मूवी ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।

    यह भी पढ़ें- No Entry 2 में अब नहीं होगी दिलजीत दोसांझ की एंट्री, क्या मेकर्स के साथ बात बिगड़ने पर लिया फैसला?