Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Entry 2 में अब नहीं होगी दिलजीत दोसांझ की एंट्री, क्या मेकर्स के साथ बात बिगड़ने पर लिया फैसला?

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:53 PM (IST)

    सलमान खान की नो एंट्री के सीक्वल नो एंट्री 2 (No Entry 2) को लेकर चर्चा है। फिल्म में वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में थे लेकिन अब अपडेट आया है कि दिलजीत ने फिल्म से दूरी बना ली है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे आखिर क्या वजह है।

    Hero Image
    नो एंट्री 2 से अलग हुए दिलजीत दोसांझ (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के गलियारों में कुछ पुरानी फिल्मों का जिक्र अक्सर चलता है। साल 2005 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर नो एंट्री सिनेमा लवर्स की पसंदीदा मूवीज में से एक है। इन दिनों फिल्म के सीक्वल पर चर्चा चल रही है। नो एंट्री 2 में वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आने वाले थे, लेकिन अब पंजाबी सिंगर और एक्टर के फिल्म से अलग होने का अपडेट सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। पंजाबी सिंगर होने के अलावा, वह एक्टिंग में भी हर किसी को मात देते हैं। इन दिनों उनका नाम नो एंट्री 2 से जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि, अब लग रहा है कि उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। आइए इसके पीछे की वजह को लेकर बात करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Border 2 में हुई इस नए चेहरे की एंट्री, एक्ट्रेस ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

    नो एंट्री 2 से दिलजीत दोसांझ हुए दूर

    मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दिलजीत दोसांझ ने नो एंट्री 2 से खुद को अलग कर लिया है। प्रोड्यूसर बोनी कपूर और निर्देशक अनीस बज्मी अक्टूबर 2025 से फिल्म की शूटिंग पर काम शुरू करने वाले हैं। इस बीच हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है कि दिलजीत को फिल्म से हटना पड़ा है।

    मूवी के शूटिंग शेड्यूल के दौरान दिलजीत दोसांझ का ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ‘AURA' नाम का म्यूजिक कॉन्सर्ट है, जो 26 अक्टूबर से लेकर अगले महीने की 13 तारीख यानी नवंबर तक चलेगा। इतना ही नहीं, दिलजीत के पास कई अपकमिंग फिल्मों के प्रोजेक्ट्स हैं और इस वजह से उनके लिए नो एंट्री 2 के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो गया है। 

    Photo Credit- Instagram

    मेकर्स से सहमति के बाद लिया फैसला

    नो एंट्री 2 से दिलजीत दोसांझ के अलग होने के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि मेकर्स और दिलजीत ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है। बोनी कपूर ने दिलजीत से मुलाकात करके शेड्यूल पर चर्चा की थी, क्योंकि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा उन्हें बनाना चाहते थे। हालांकि, इस पर दोनों के बीच बात नहीं बन पाई और अब मेकर्स तीसरे एक्टर की तलाश में लगे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Border 2 Release Date: नई तारीख पर हिंदुस्तान के लिए लड़ने आ रहे सनी देओल, 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट बदली