Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से विवाद झेल रही Diljit Dosanjh की फिल्म 'पंजाब 95' का पोस्टर हुआ रिलीज, पहचानना भी हुआ मुश्किल

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:31 PM (IST)

    पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ बीते लंबे टाइम से सुर्खियों में बने हुए हैं। दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी हुई थी जिसकी वजह से ये मूवी भारत में रिलीज नहीं हुई। हालांकि इसके बावजूद फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया। अब सिंगर की नई फिल्म ‘पंजाब 95’ का पोस्टर आया है जिसनें फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ ने जारी किया नई फिल्म का पोस्टर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सरदार जी 3 की कंट्रोवर्सी और बॉर्डर 2 की चर्चा के बीच दिलजीत दोसांझ ने अपनी लंबे समय से अटकी फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। एक्टर ने 'पंजाब 95' के लिए एक बार फिर दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा दी है। पंजाबी गायक-अभिनेता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का एक नया लुक शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है दिलजीत दोसांझ का रोल?

    यह ब्लैक-एंड-व्हाइट पोस्टर इतना प्रभावशाली है कि इसे देखने के बाद भी इसकी भयावह छवि लंबे समय तक आपके जेहन में रह जाएगी इस खौफनाक दृश्य में दिलजीत लगभग पहचान में नहीं आ रहे हैं, क्योंकि वह मारे गए मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभा रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से 'फौजी' Ahan Shetty की फोटो आई सामने, वर्दी पहन मिट्टी से सने दिखे एक्टर

    सेंसर बोर्ड ने लगाए कट

    इस पोस्टर में दिलजीत के हाथ बंधे हुए हैं और वो लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। बीते 23 जनवरी को उन्होंने पंजाबी में पोस्ट करके इशारा किया कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगी और सच्चाई सामने आएगी। बता दें कि एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने इसके संवेदनशील विषय के कारण 127 कट लगाने के लिए कहा था। सीबीएफसी ने इसे दो साल के लिए होल्ड कर दिया था क्योंकि ये एक सेंसटिव प्रोजेक्ट है।

    क्यों है सेंसर बोर्ड को आपत्ति?

    फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड का कहना है कि मूवी से ‘पंजाब’ शब्द को हटाया जाए। फिल्म में ‘पंजाब पुलिस’ को सिर्फ पुलिस लिखा जाए। साथ ही फिल्म से इंदिरा गांधी का नाम भी हटाने के लिए कहा गया है। सीबीएफसी के इस स्टेटमेंट पर फिल्म के निर्देशक का कहना है कि फिल्म की कहानी ही पंजाब की है, ऐसे में इससे पंजाब नाम को कैसे हटाया जाए?

    टोरंटो में होना था फिल्म का प्रीमियर

    हनी तेहरान द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज़ द्वारा निर्मित, पंजाब 95 पंजाबी मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की जघन्य कहानी बयां करती है, जिन्होंने 1980 और 90 के दशक में पंजाब में अवैध दाह संस्कार और एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग का पर्दाफाश किया था। यह फिल्म, जिसका प्रीमियर मूल रूप से 2023 में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होना था, प्रमाणन संबंधी अनसुलझे मुद्दों के कारण अंतिम समय में वापस ले ली गई थी।

    यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने की क्या थी मजबूरी?', दिलजीत दोसांझ से बोले अन्नू कपूर; भाषा विवाद पर दिया बड़ा बयान