Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diljit Dosanjh: कोचेला में भारतीय झंडे को लेकर ट्रोल करने वालों पर भड़के दिलजीत, दिया ऐसा जवाब कर दी बोलती बंद

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 02:35 PM (IST)

    Diljit Dosanjh Flag Controversy दिलजीत दोसांझ कोचेला म्यूजिक एंड आर्ट फेस्टिवल में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले पहले भारतीय गायक हैं। हालांकि इस बीच इंटरनेट पर उनके वायरल वीडियो को लेकर एक बड़ा विवाद हुआ जिस पर अब अपने जवाब से उन्होंने ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है।

    Hero Image
    Diljit Dosanjh Gives Befitting Reply to Trolls Over Flag Controversy at Coachella Music and Art Festival/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Diljit Dosanjh Flag Controversy: पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कैलीफोर्निया के कोचेला वैली के म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से समां बांध दिया।

    वह इस फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय सिंगर बने। पंजाबी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी दिलजीत दोसांझ की सराहना करते हुए इसके गौरव का पल बताया। 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले दिलजीत दोसांझ की इस म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा। अब इस पूरे विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है।

    दिलजीत के बयान को तोड़-मरोड़कर किया गया था पेश

    दिलजीत दोसांझ का कोचेला वैली के म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल के इस वीडियो को  देखने के बाद ट्रोल्स ने ये कहना शुरू कर दिया कि उन्होंने(दिलजीत दोसांझ) ने लड़की से कहा, ये लड़की मेरे देश का झंडा लेकर खड़ी है, लेकिन ये मेरा(अमेरिका) देश नहीं है, म्यूजिक सभी का है। जबकि उन्होंने पंजाबी में ये कहा कि 'मेरे देश के लिए है'। उनके इस शब्द को तोड़ मरोड़कर सोशल मीडिया पर डाला गया। हालांकि, 18 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाना बनाते हुए कहा कि ये झंडे का अपमान है।

    आपको बता दें कि ये पूरा वीडियो नहीं है, ये पूरा वीडियो 20 सेकंड का है, जिसमें दिलजीत ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'ये सारे मेरे पंजाबी भाई-बहन हैं। वह कुड़ी(लड़की) मेरे देश का झंडा लेकर खड़ी हुई है। ये मेरे देश के लिए। म्यूजिक सबका होता है, किसी एक का नहीं होता। इसलिए नेगेटिविटी से बचा करो। हांजी वीरे (भाई)आपका भी है। आप सभी लोग जहां से भी हैं आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत, लव यू ब्रदर'।

    दिलजीत दोसांझ ने अपने जवाब से की ट्रोल्स की बोलती बंद

    दिलजीत दोसांझ ने उन्हें ट्रोल करने वालों और उनके स्टेटमेंट को तोड़-मरोड़कर पेश करने वालों को ट्वीट कर करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फेक न्यूज और नकारात्मकता न फैलाएं। मैंने कहा था, ये मेरे देश का झंडा है। ये मेरे देश के लिए, मतलब मेरी एक परफॉर्मेंस मेरे देश के लिए।

    अगर आपको पंजाबी नहीं आती, तो गूगल कर लिया करो यार। क्योंकि कोचेला एक बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल है और वहां हर देश के लोग आते हैं। इसलिए म्यूजिक सभी का है। सही बात को कैसे तोड़ मरोड़कर पेश करना है, ये कोई आप लोगों से सीखे। इसे भी गूगल कर लिया करो'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Coachella (@coachella)

    राजनेता मनजिंदर सिंह ने भी लगाई क्लास

    दिलजीत दोसांझ के अलावा राजनेता मनजिंदर सिंह ने भी ट्वीट कर दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया। उन्होंने पन फेक्ट को टैग करते हुए लिखा, 'बेहतर होगा अगर आप ये पूरा वीडियो पोस्ट करें। दिलजीत दोसांझ ने ये कॉन्सर्ट पूरे भारत और पंजाब को डेडीकेट किया है'। दिलजीत दोसांझ के इस ट्वीट के बाद फैंस ने भी उनका पूरा समर्थन किया।