Shakira के साथ बैठे Diljit Dosanjh ने किया Chat GPT का यूज, सवाल पूछने पर दिया ऐसा जवाब सबके पेट में हुआ दर्द
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का क्रेज दुनियाभर में हैं। वह विदेशों में जहां भी परफॉर्म करते हैं वहां अपने कल्चर को रिप्रेजेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। शाह रुख खान के अलावा इस बार दिलजीत भी वर्ल्ड फेमस इवेंट मेट गाला 2025 का हिस्सा बने। कारपेट लुक के अलावा अब उनका सिंगर शकीरा के साथ एक बिहाइंड द वीडियो वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ जहां भी जाते हैं, वहां अपना मार्क छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। पंजाबी एक्टर के अभिनय के दीवाने तो लोग हैं ही, लेकिन उनकी आवाज का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। साल 2024 और 2025 तो दिलजीत के लिए सबसे अच्छा रहा है। उन्होंने बीते साल लंदन से लेकर अलग-अलग कंट्रीज में कई शोज किए, जहां सभी लाइव कॉन्सर्ट हाउसफुल गए और उनके चाहने वालों की कतार और भी लंबी हो गई।
अपने कॉन्सर्ट के बाद हाल ही में दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से अपने पंजाबी कल्चर को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रेजेंट करते दिखे। शाह रुख खान के अलावा इस साल 'उड़ता पंजाब' एक्टर ने भी सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला में डेब्यू किया। उनका राजा-महाराजा वाला रॉयल लुक तो हम सबने देख लिया, लेकिन इस बीच उनका शकीरा के साथ बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल हो रहा है।
दिलजीत दोसांझ ने शकीरा के सवाल का दिया मजेदार जवाब
ऑफ व्हाइट रंग के कपड़ों के साथ अपने रॉयल अंदाज से सबको इम्प्रेस करने वाले दिलजीत दोसांझ के इस लुक को देखकर फैंस अभिनेता की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं, लेकिन इस बीच उनका मेट गाला बिहाइंड द सीन का एक वीडियो फैंस को काफी गुदगुदा रहा है।
यह भी पढ़ें: Met Gala 2025 के असली महाराजा निकले दिलजीत दोसांझ, थीम से हटकर चुना लुक, यूजर्स बोले- 'किंग खान से...'
Photo Credit- Instagram
इस वीडियो में एससी बॉलीवुड नामक एक पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में हॉलीवुड सिंगर शकीरा और निकोल श्वेजिंगर और कई लेडीज के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ भी नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में शकीरा निकोल की हील्स का मजाक उड़ा रही हैं, तभी दिलजीत उन्हें अपना मोबाइल दिखाते हैं, जिसमें Chat GPT खुला हुआ है। शकीरा उनसे पूछती हैं कि तुम चैट जीपीटी का इस्तेमाल क्यों कर रहे हों, जिसका दिलजीत मासूमियत से जवाब देते हुए कहते हैं 'मैं मेट गाला से पहले इंग्लिश सीख रहा हूं, मेरी अंग्रेजी वीक है'। उनकी इस बात को सुनकर निकोल और शकीरा तेज-तेज हंसने लगते हैं।
View this post on Instagram
प्रबल गौरंग ने डिजाइन किया दिलजीत दोसांझ का कॉस्टयूम
मेट गाला के बिहाइंड द सीन वीडियो के अलावा निकोल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कई और वीडियो शेयर किए, जिसमें दिलजीत दोसांझ, शकीरा के साथ बैठे हुए हैं और लंच कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ के मेट गाला कॉस्टयूम की बात करें तो उन्होंने ब्लैक डैंडीज्म की थीम से प्रेरित होकर इस लुक को अपनाया। उनके इस ऑफ व्हाइट रॉयल कॉस्टयूम को प्रबल गौरंग ने डिजाइन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।