Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhurandhar Trailer: खूंखार है 'धुरंधर' की कहानी, सच्ची घटना और असली लोगों से प्रेरित है फिल्म

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 08:24 PM (IST)

    धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म के बारे में खोजबीन शुरू हो गई है। जैसे ही ट्रेलर में आदित्य धर ने ये बताया कि कहानी रियल लाइफ इंसिडेंट से प्रेरित है, वैसे ही सोशल मीडिया पर कौन सा एक्टर किस रियल लाइफ कैरेक्टर से इंस्पायर्ड है, इसका अनुमान लगाना फैंस ने शुरू कर दिया है। 

    Hero Image

    इन रियल लाइफ लोगों से इंस्पायर है 'धुरंधर' के किरदार/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दो दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए 'धुरंधर' के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर आग लगा दी थी। इस ट्रेलर को अब तक 46 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सुपरहिट फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने 'धुरंधर' का ट्रेलर आउट करने के साथ ही इस बात का पूरा ध्यान रखा कि किसी भी तरह से इसके कैरेक्टर और कहानी पर सस्पेंस बरकरार रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर से ये तो साफ हो गया कि इसकी कहानी भारत-पाकिस्तान की खुफिया जंग, आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन्स और गुप्त अभियानों की दुनिया से होकर गुजरती है। आदित्य धर ने ये भी बता दिया कि फिल्म की कहानी असल घटना से प्रेरित है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पूरी खोजबीन करके ये पता लगाया है कि कौन से एक्टर का किरदार किस रियल लाइफ कैरेक्टर से प्रेरित है। 

    रणवीर सिंह

    आदित्य धर ने जहां संजय दत्त, आर माधवन सहित सभी एक्टर्स के किरदार पर से पर्दा उठा दिया है, तो वहीं रणवीर सिंह का 'धुरंधर' में क्या कैरेक्टर है, ये अभी भी रिवील नहीं किया गया है। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पाकिस्तान में अंडरकवर एजेंट या भारतीय सेना जवान की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, उनके लुक के आधार पर सोशल मीडिया पर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा का किरदार अदा कर रहे हैं।

    मेजर मोहित शर्मा ने 'इफ्तिखार भट्ट' के नाम से हिजबुल मुजाहिद्दीन टेरिरिस्ट ग्रुप में घुसपैठ की थी और वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में  आतंकवादी विरोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे। वह अपने अंडरकवर अभियानों के लिए जाने जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar Trailer: रणवीर की फिल्म को ध्रुव राठी ने कहा घटिया, भड़का ये एक्टर तो लोगों ने भी लगा डाली क्लास

    ranveer singh

    अर्जुन रामपाल

    'धुरंधर' के ट्रेलर की शुरुआत ही अर्जुन रामपाल के साथ होती है, जिसने इंडियन सोल्जर को टॉर्चर करते हुए उसके शरीर पर कई मछली को पकड़ने वाले कांटे लगाए हुए हैं। अर्जुन रामपाल का किरदार फिल्म में मेजर इकबाल का है, जो आईएसआई (ISI)एजेंट हैं। इकबाल को ट्रेलर में वह समय को याद करते हुए दिखाया गया है, जब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद जिया-उल-हक कहते हैं कि 'भारत के हजार टुकड़े कर उनका खून बहाओ"।

    अंदर से झकझोर करने वाला ये सीन उस समय की याद दिलाता है, जब 1999 में कारगिल वॉर के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा मेजर सौरभ कालिया और अन्य इंडियन आर्मी ऑफिसर्स को बंदी बनाकर उन्हें यातनाएं दी गई थी। अर्जुन रामपाल का किरदार फिल्म में इलियास कश्मीरी से इंस्पायर बताया जा रहा है, जिसे कभी नया ओसामा बिन लादेन कहा जाता था।

    arjun rampal

    आर माधवन

    धुरंधर में आर माधवन अजय सान्याल का किरदार निभा रहे हैं, जो भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी के टॉप ऑफिसर हैं, जिन्हें रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के नाम से जाना जाता है। आर माधवन का किरदार फिल्म में अजीत डोभाल से प्रेरित है, जो नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर और पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो डायरेक्टर रह चुके हैं। अजीत डोभाल को कई उग्रवादी और आतंकवाद को रोकने के लिए किए गए प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

    ajit

    अक्षय खन्ना

    मेजर इकबाल की तरह ही 'रहमान डकैत' भी पाकिस्तान की पॉलिटिक्स का एक निर्दयी व्यक्ति है, जैसा कि धुरंधर के ट्रेलर में दिखाया गया है। जैसे उसके शब्द हैं कि वह लोगों को कसाई की तरह मारता है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, रहमान डकैत का किरदार सरदार अब्दुल रहमान बलोच से इंस्पायर है, जो करांची के खतरनाक अपराधियों में शामिल है। 'रहमान डकैत' पर अपनी ही मां खदीजा बीबी को भी युवावस्था में मारने का आरोप लगा था। साल 2009 में रहमान डकैत को, कराची के स्टील टाउन इलाके में पुलिस अधीक्षक चौधरी असलम खान के नेतृत्व में एक एनकाउंटर में मारा था।

    akshaye khanna (1)

    संजय दत्त

    संजय दत्त फिल्म में एसपी चौधरी असलम का किरदार निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान के पुलिस ऑफिसर थे। 2005 से लेकर 2014 तक उन्होंने कई आतंकवादियों, गैंगवार-अपराधियों, लक्षित हत्यारों और जबरन वसूली करने वाले को मार गिराया था।

    sanjay datt

    जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी , टीएमपी, लश्कर-ए-झांगवी , लश्कर-ए-तैयबा और सिपह-ए-सहाबा पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी थे। 9 जनवरी 2014 में चौधरी असलम टीटीपी द्वारा किए गए एक बम विस्फोट में मारे गए थे।

    यह भी पढ़ें- एक मंच पर 'धुरंधर और बहादुर', रणवीर सिंह की Don 3 को लेकर फिर शुरू हुई चर्चा