Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप उसे नहीं देख पाएंगे...'Yami Gautam ने अपने बेटे को लेकर क्यों कही ये बात, बोलीं- जिंदगी बदल गई

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 04:58 PM (IST)

    यामी गौतम को आखिरी बार फिल्म आर्टिकल 370 में देखा गया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। एक्ट्रेस बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर प्रतीक गांधी के साथ फिल्मधूम धाम को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म और पेरेंटिंग को लेकर कई बातें बोलीं।

    Hero Image
    यामी गौतम ने अपने बेटे को लेकर क्या कहा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री यामी गौतम और उनके पति फिल्म निर्माता आदित्य धर ने मई 2024 में अपने बेटे वेदाविद का स्वागत किया। एक तरफ जहां कुछ एक्टर्स अपने बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद करते हैं यामी गौतम उन लोगों में से हैं जो इसके सख्त खिलाफ हैं। फिलहाल एक्ट्रेस इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपनी लेटेस्ट रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना बदल गया यामी गौतम का जीवन?

    फिल्म का नाम है धूम धाम और इसमें वो प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी। धूम धाम रिलीज के लिए तैयार है और फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म और पेरेंटिंग को लेकर कई सारी बातें बोली हैं। न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में यामी ने बताया कि कैसे मां बनने के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया।

    यह भी पढ़ें: Dhoom Dhaam से पहले देख डालिए Yami Gautam की ये बेस्ट मूवीज, अकेले हीरो पर भारी पड़ी हैं एक्ट्रेस

    मदरहुड को लेकर बात करते हुए यामी ने कहा, "मुझे लगता है कि जब आप मां बनती हैं,तो मुझे यकीन है कि यह माता-पिता दोनों के लिए सच होता है। लेकिन विशेष रूप से एक मां के लिए आपका पूरा जीवन हर संभव तरीके से बदल जाता है। अभी तक आपने जो भी काम किया वह एक तरफ और यह आपका एक बिल्कुल अलग फेज होता है, जिसके लिए आप कभी भी तैयार नहीं होते हैं।"

    ये मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है - यामी

    यामी ने कहा - 'बेशक,आप बहुत खुश हैं। आप ऐसा महसूस करते हैं जैसे आप दुनिया के टॉप पर हैं। यह सबसे बड़ा आशीर्वाद है। यह आपके लिए बहुत नया है। ये एक ऐसी चीज है जिसे आपको सिर्फ अपने आप से सीखना है, कोई भी आपको नहीं सिखाता है। हर समय दो बड़ी बड़ी आंखे आपको घूरती रहती हैं जिन्हें बस प्यार चाहिए।'

    साल 2021 में हुई थी यामी और आदित्य की शादी

    यामी ने आगे बताया कि उन्होंने और आदित्य ने ये मिलकर तय किया है कि वो अपने बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रखेंगे। यामी ने कहा कि ये एक पर्सनल च्वाइस है और हम अपने बच्चे को नॉर्मल बचपन देना चाहते हैं। यामी और आदित्य की मुलाकात उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की शूटिंग के दौरान हुई थी। आदित्य इस फिल्म के डायरेक्टर थे। कपल ने 4 जून 2021 को शादी कर ली थी।

    यह भी पढ़ें: Dhoom Dhaam Trailer: सुहागरात पर ही यामी गौतम ने पति को दिखा दिया अपना असली रूप, ट्रेलर देख नहीं रुकेगी हंसी