Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट की सक्सेस पर Dharmendra ने खुशी में शेयर किया बेटे सनी देओल का मजेदार डांस वीडियो, चंद मिनटों बाद किया डिलीट

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 07:22 PM (IST)

    फिल्म जाट (Jaat) इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए आगे बढ़ रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जाट को अच्छी सफलता भी मिल रही है। इसको देखते हुए अब सनी के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने खुशी जाहिर की है और अपने बड़े बेटे का डांस वीडियो भी शेयर किया है।

    Hero Image
    एक्टर धर्मेंद्र और सनी देओल (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म जाट की चर्चा इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। जिसका मुख्य कारण सनी देओल का पावरफुल एक्शन और स्टारडम है। साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के डायरेक्शन में बनने वाली इस मूवी ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल जीत लिया है, यही कारण है, जो बॉक्स ऑफिस पर सनी की जाट का कमाल चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने जाट की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की है। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे सनी देओल का एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया है, लेकिन बाद में इसे डिलीट भी कर दिया है।

    जाट की सक्सेस पर धर्मेंद्र का रिएक्शन

    गदर 2 के बाद सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म जाट को लेकर भी ऑडियंस में खूब क्रेज नजर आ रहा है। जो फिल्म की कमाई में अहम भागीदारी अदा कर रहा है। अपने बेटे की फिल्म की इस सफलता को देखते हुए अब धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है और अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है- 

    ये भी पढ़ें- Jaat की सक्सेस से गदगद हुए सनी देओल, अपकमिंग फिल्मों के लेकर कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    सनी आपको और आपकी पूरी टीम को जाट की सफलता के लिए ढेर सारी बधाई और प्यार। जाट हमारे प्यारे दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म है। सनी मैं जानता हूं कि आपने जाट के प्रमोशन के लिए कड़ी मेहनत की है और अब आप इसक आनंद ले रहे हैं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस कैप्शन के अलावा उन्होंने सनी देओल का एक मजेदार डांस वीडियो इस पोस्ट में शामिल रखा है। जिसमें सनी जाट के सॉरी गाने पर मजेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, बाद उन्होंने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है।

    इस तरह से जाट की कामयाबी को लेकर धर्मेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें कि फिल्म जाट कई मायनों में खास है और गदर 2 के बाद ये सनी देओल की एक और सफल फिल्म बनने वाली है। 

    सनी देओल ने भी किया रिएक्ट

    पिता धर्मेंद्र से पहले खुद सनी देओल ने जाट की सफलता को लेकर अपना रिएक्शन दिया है और सभी को धन्यवाद भी कहा। इसके साथ ही उन्होंने जाट 2 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की है तो वहीं दूसरी तरफ अपनी आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग को लेकर सनी पाजी ने लेटेस्ट अपडेट शेयर किया। बता दें कि आने वाले समय में सनी देओल बॉर्डर के सीक्वल में भी बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे, जोकि अगले साल 26 जनवरी के अवसर पर थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

    ये भी पढे़ं- Jaat: क्या है सनी देओल की जाट की सफलता का राज? 5 कारणों से मास-एक्शन थ्रिलर में निकली सबकी बाप